59 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार
आरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोती टोला मुहल्ले में छापेमारी कर 59 बोतल शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी देव कुमार यादव तथा मेही लाल यादव बताये जाते है. दोनों मोती टोला के निवासी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 750 एमएल का […]
आरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोती टोला मुहल्ले में छापेमारी कर 59 बोतल शराब के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी देव कुमार यादव तथा मेही लाल यादव बताये जाते है. दोनों मोती टोला के निवासी है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 750 एमएल का 10 बोतल, 180 एमएल का 48 बोतल तथा 375 एमएल का एक बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है.