पुलिस को बिना गिरफ्तारी के बैरंग लौटना पड़ा वापस
Advertisement
गिरफ्तार करने गयी पुलिस से ग्रामीणों ने की मारपीट
पुलिस को बिना गिरफ्तारी के बैरंग लौटना पड़ा वापस सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के अगरेड कला गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट की भी सूचना है. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को बैरंग वापस लौटना […]
सूर्यपुरा (रोहतास) : थाना क्षेत्र के अगरेड कला गांव में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच मारपीट की भी सूचना है. ग्रामीणों के विरोध के कारण पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
थानाध्यक्ष महेश प्रसाद साह ने बताया कि जिले के करगहर थाना क्षेत्र के कई मामलों के आरोपित बबलू मिश्रा व डब्लू मिश्रा जो की अन्य थानों में दर्ज कांडों के फरारी हैं.
जिनके संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दोनों थाना क्षेत्र के अगरेड खुर्द निवासी अपने रिश्तेदार भैयाराम पांडेय के घर में हैं. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नटवार थानाध्यक्ष रंजीत कुमार और सूर्यपुरा थाना के एएसआई हरिवंश महतो पुलिस बल के साथ जब उक्त गांव में चिह्नित व्यक्ति के घर को जब सर्च करने पहुंचे, तो उनके परिजनों द्वारा पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ गाली- गलौज की गयी और घर में सर्च के लिए नहीं घुसने दिया गया.
अभद्र व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा देख पुलिस की मजबूर हो बैरंग लौटना पड़ा. मामले में एएसआइ हरिवंश महतो ने चंद्रभूषण पांडेय, ब्रजभूषण पांडेय एवं विमल पांडेय के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement