बाइकों की आमने – सामने टक्कर में दो लोगों की मौत

आरा/तरारी : बाइकों की आमने- सामने की भिड़त में मंगलवार को दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी. इमादपुर थाना क्षेत्र के सवना पेट्रोल पंप के पास पीरो- बिहटा सड़क पर हादसा हुआ. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बाइक के टक्कर में एक की मौत मौके पर ही हुई, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2017 4:27 AM

आरा/तरारी : बाइकों की आमने- सामने की भिड़त में मंगलवार को दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गयी. इमादपुर थाना क्षेत्र के सवना पेट्रोल पंप के पास पीरो- बिहटा सड़क पर हादसा हुआ. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बाइक के टक्कर में एक की मौत मौके पर ही हुई, तो दूसरे की मौत इलाज के लिए आरा लाने के क्रम में रास्ते में हो गयी. मृतक मोआपखुर्द निवासी चंदन महतो और भलुआना निवासी सुनील सिंह बताये जा रहे हैं.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, आरा भेज दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चंदन कुमार मोआपखुर्द से खुटहां की ओर आ रहा था और भलुआना निवासी भैरो सिंह का पुत्र सुनील सिंह बाइक पर सवार होकर नारायणपुर से बिहटा जा रहे थे. तेज गति से आ रहे दोनों की बाइक आपस में टकरा गयी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. बाइक की भिड़ंत के बाद दोनों बाइक सवार सड़क के किनारे गिर गये थे उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी.

मोआपखुर्द निवासी हरेराम महतो के पुत्र चंदन महतो की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि भलुआना निवासी भैरो सिंह के पुत्र सुनील सिंह ने आरा ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गये थे. मौके पर पहुंचे पूर्व जिप सदस्य लालबिहारी सिंह, जिप सदस्य उपेंद्र सिंह, मुखिया अनिल मौआर, लक्ष्मण सिंह ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है.

एक बाजार तो दूसरा ससुराल से रिश्तेदार को जा रहा था छोड़ने : एक अपने घर से खुटहां बाजार सामान लाने जा रहा था. वहीं दूसरा अपनी ससुराल से अपने एक रिश्तेदार को बाइक से छोड़ने खुटहां बाजार आ रहा था. इसी बीच दोनों आमने- सामने भिड़ गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोगों को बचाने का मौका भी नहीं मिल पाया. बताया जा रहा है कि सुनील अपनी ससुराल अपने साले की शादी समारोह में भाग लेने नारायणपुर आया हुआ था. घर से जल्द आने की बात कह कर निकला था, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. वहीं चंदन घर से सामान लाने के लिए आया हुआ था. इसी बीच दोनों हादसे का शिकार हो गया
. मौत की खबर मिलते ही दोनों के घर कोहराम मच गया. चंदन की पत्नी चिंता देवी तथा सुनील की पत्नी पूजा देवी का रो- रो कर बुरा हाल था.
साले को शादी में जोड़ा पहनाने आया था सुनील
बड़े आरमान से अपने साले की शादी में जोड़ा पहनाने आया सुनील आया था. जोड़ा पहनाने के बदले साले ने बहनोई के लिए सोना की चेन भी बना रखा था लेकिन दोनों के अरमान सुनील की मौत के साथ दफन हो गया था, न जीजा साले को जोड़ा पहना सका और न साला जीजे के गले में सोने की चेन डाल सका. बुधवार को सुनील के साले की बरात जाने वाली थी.

Next Article

Exit mobile version