बरात में फायरिंग, गोली लगने से बच्ची की मौत
गोली लगने से दो हुए जख्मी, बरात में मच गयी थी भगदड़ करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में हुई घटना रोहतास के नटवार थाने के विश्वंभरपुर गांव से आयी थी बरात आरा : शादी समारोह में फायरिंग के शौक ने सोमवार की रात एकमासूम बच्ची की जान ले ली. दरवाजे पर बरात लगने के […]
गोली लगने से दो हुए जख्मी, बरात में मच गयी थी भगदड़
करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव में हुई घटना
रोहतास के नटवार थाने के विश्वंभरपुर गांव से आयी थी बरात
आरा : शादी समारोह में फायरिंग के शौक ने सोमवार की रात एकमासूम बच्ची की जान ले ली. दरवाजे पर बरात लगने के दौरान हुई फायरिंग में जहां एक बच्ची की मौत हो गयी, वहीं गोली लगने से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना शाहपुर प्रखंड के कारनामेपुर ओपी क्षेत्र के ईश्वरपुर गांव की है. गोली लगने के बाद बरात में भगदड़ मच गयी. आनन-फानन में घायल लोगों को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. इस घटना के बाद जैसे-तैसे शादी की रस्म को पूरा कर बरात विदा किया गया. इस मामले में चौकीदार के बयान पर कारनामेपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार ईश्वरपुर गांव में रास बिहारी सिंह की पुत्री की बरात रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के विसंभरपुर गांव से आयी हुई थी. दरवाजे पर बरात लगने के क्रम में फायरिंग हो रही थी. इसी बीच बरात देखने आयी 11 वर्ष की बच्ची को गोली लग गयी. मृत बच्ची मुन्ना यादव की पुत्री सुगांती कुमारी बतायी जा रही है. वहीं गोली लगने से दुल्हन का मौसेरा भाई जग नारायण सिंह का पुत्र अभिमन्यु सिंह तथा हरेंद्र सिंह का पुत्र अभिजित कुमार सिंह जख्मी हो गया. गोली लगने के बाद तीनों को लेकर गांव के लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शाहपुर पहुंचे़ जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों को सदर अस्पताल, आरा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद करनामेपुर थाना की पुलिस गांव में पहुंच गयी और मामले की तहकीकात शुरू कर दी. हालांकि पुलिस के समक्ष गांव वाले भी चुप्पी साधे हुए है. इस संबंध में कारनामेपुर ओपी प्रभारी शंभु सिंह ने बताया कि दो युवकों को गोली लगी है. वहीं एक बच्ची के मरने की सूचना मिल रही है. छानबीन जारी है. चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.