सड़क जाम कर लोगों ने की आगजनी
फूटा आक्रोश . फौजी के नवजात बेटे की मौत पर मचा बवाल, क्लिनिक में हंगामा मृत बच्चे के पिता ने क्लिनिक संचालक के खिलाफ आवेदन दिया आगजनी से अफरा-तफरी का माहौल आरा : फौजी के नवजात बेटे की मौत पर मंगलवार को जम कर बवाल मचा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल स्थित मां यशोदा […]
फूटा आक्रोश . फौजी के नवजात बेटे की मौत पर मचा बवाल, क्लिनिक में हंगामा
मृत बच्चे के पिता ने क्लिनिक संचालक के खिलाफ आवेदन दिया
आगजनी से अफरा-तफरी का माहौल
आरा : फौजी के नवजात बेटे की मौत पर मंगलवार को जम कर बवाल मचा. उदवंतनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरो माइल स्थित मां यशोदा क्लिनिक में बच्चे की मौत के बाद लोगों ने हंगामा मचाया. इसके बाद आरा- सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. सड़क जाम कर लोगों ने आगजनी की. घटना की जानकारी मिलने के बाद नवादा व उदवंतनगर थाने की पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गये थे. उदवंतनगर थानाप्रभारी ने लोगों को समझा कर मामले को रफा -दफा किया. इस संबंध में उदवंतनगर थाना में मृत बच्चे के पिता के द्वारा क्लिनिक संचालक के खिलाफ आवेदन दिया गया है.
जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के अंधारी बाग गांव निवासी आर्मी मैन उदय यादव की पत्नी का प्रसव तीन जून को जगदीशपुर में हुआ था, जहां बेटा हुआ था. प्रसव के बाद वहां से जच्चा बच्चा को जीरो माइल स्थित मां शारदा क्लिनिक रेफर कर दिया गया. गत तीन दिनों से बच्चे का इलाज वहीं चल रहा था. इसी बीच मंगलवार की दोपहर बच्चे की मौत हो गयी, जिसके बाद लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल में हंगामा करते हुए लोग सड़क पर उतर गये और हाइवे जाम कर नारेबाजी करने लगे. देखते-ही- देखते लोग उग्र हो गये और टायर जला कर आगजनी की जाने लगी. इसकी वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. मौके पर पहुंचे थानाप्रभारी राजीव कुमार ने स्थिति को संभाला. थानाप्रभारी ने बताया कि इस मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
बच्चे की मौत के बाद बिफर पड़ी मां : नवजात बच्चे की मौत के बाद उसकी मां अस्पताल में ही बिफर पड़ी और दहाड़ मार कर रोने लगी. श्रीनगर में फौज में तैनात उदय यादव 10 दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव पत्नी के प्रसव के लिए आये हुए थे. बेटे के जन्म से फौजी का पूरा परिवार खुश था लेकिन तीन दिन में ही खुशी मातम में बदल गया.
वहीं घटना के विरोध में उतरे फौजी के ममेरे भाई छात्र जदयू के कोषाध्यक्ष सह प्रवक्ता मोनू यादव ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से बच्चे की जान गयी है. इस मामले की प्रशासन निष्पक्ष जांच करवा कर कार्रवाई करें.
घटना के विरोध में आरा- सासाराम स्टेट हाइवे रहा जाम