पांच नामजद व 30 अज्ञात पर प्राथमिकी
आरा : बामपंथी दल के छात्र संगठन आइस व इनौस के कार्यकर्ताओं द्वारा राज व्यापी बिहार बंद के दौरान गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस के 45 मिनट तक रोका़ आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर के बयान पर पांच नामजद तथा 30 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पांच नामजदों में इनौस के नेता […]
आरा : बामपंथी दल के छात्र संगठन आइस व इनौस के कार्यकर्ताओं द्वारा राज व्यापी बिहार बंद के दौरान गुरुवार को आरा रेलवे स्टेशन पर संघमित्रा एक्सप्रेस के 45 मिनट तक रोका़ आरपीएफ पुलिस इंस्पेक्टर के बयान पर पांच नामजद तथा 30 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया. पांच नामजदों में इनौस के नेता मनोज मंजिल, सबीर कुमार, शिव प्रसाद रंजन, राजू राम तथा संदीप कुमार शामिल है.
आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि रेल रोकने के मामले में पांच नामजद तथा 30 अज्ञात के विरुद्ध धारा 174/ ए रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.