18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सली हमले की सभी ने की निंदा

आरा : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो राणा प्रताप सिंह एवं भाजपा प्रमुख जिला प्रवक्ता डॉ रमेश कुमार सिन्हा ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण व अचंभित करने वाला बताते हुए इसकी घोर निंदा की है. प्रवक्ता डॉ रमेश कुमार सिन्हा ने […]

आरा : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले की विभिन्न संगठनों ने निंदा की है. भाजपा के जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो राणा प्रताप सिंह एवं भाजपा प्रमुख जिला प्रवक्ता डॉ रमेश कुमार सिन्हा ने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण व अचंभित करने वाला बताते हुए इसकी घोर निंदा की है.

प्रवक्ता डॉ रमेश कुमार सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की घटना को लेकर एक जून को जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.

वहीं भारतीय जागरण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश्वर मिश्र, नरेंद्राचार्य, सोहन उपाध्याय, राम भूषण उपाध्याय, चंद्र माधव उपाध्याय, सुनील कुमार दूबे, पुष्पा पांडेय, दीप नारायण सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने नक्सली हमले की निंदा की है. नेताओं ने हमले में शिकार 30 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हत्या पर शोक भी व्यक्त किया है.

वहीं नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें घटना की कड़ी निंदा की गयी. संवेदना व्यक्त करनेवालों में सुरेंद्र प्रसाद यादव, डॉ एसपी राय,श्यामनंदन गुप्ता, राम किशोर सिंह, श्याम किशोर राम, निरज यादव, फिरोज अहमद आदि शामिल है.

वहीं जनसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य भारत भूषण पांडेय ने नक्सली हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि परिवर्तन रैली पर किया गया दु:साहस पूर्ण नक्सली हमला भारत में राष्ट्र विरोधी और लोकतंत्र विरोधी विदेशी तत्वों की पुख्ता जमीन का प्रमाण है. वहीं जिला कांग्रेस सेवा दल के तत्वावधान में नक्सली हमले के खिलाफ आक्रोस सभा का आयोजन किया गया.

आक्रोश सभा की अध्यक्षता जिला मुख्य संगठक देव कुमार सिंह ने की. सभा का संचालन सत्य नारायण लाल एवं धन्यवाद ज्ञापन गीता सिन्हा ने किया. इस अवसर पर विष्णु शंकर राय, संजय सिंह, शांताकार राम, सुशील कुमार, जलील मुहम्मद, लक्ष्मण ठाकुर, देव रंजन, अमित कुमार पांडेय, अजीत कुमार, अरुण चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, श्री राम सिंह कुशवाहा, राज कुमार यादव आदि उपस्थित थे. वहीं भाजयुमो के पदाधिकारियों की एक बैठक महाराजा में आयोजित हुई.

इसमें नेताओं ने नक्सली हमले का एक स्वर में विरोध जताया. जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन ने कहा कि इस तरह की घटना किसी भी सभ्य समाज के लिए अत्यंत निंदनीय है. मोरचा के उपाध्यक्ष डॉ अमर ने कहा कि राजनैतिक कार्यकर्ताओं को इस हमले से सीख लेते हुए इस तरह के घरेलू आतंकवाद के खिलाफ जन जागरूकता पैदा करना चाहते थे. बैठक में विनय सिंह, पुनपुन सिंह, संतोष सिंह, सारंगधारी आजाद, शेखर सिंह, आनंद ठाकुर, गुड्डू कुशवाहा, रंग बहादुर यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें