सड़क दुर्घटना में बच्ची जख्मी, स्टेट हाइवे जाम

चरपोखरी : सोमवार की देर शाम आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के बेनुआ टोला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आ जाने से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं चालक बोलेरो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:42 PM

चरपोखरी : सोमवार की देर शाम आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर थाना क्षेत्र के बेनुआ टोला गांव के समीप तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो की चपेट में आ जाने से एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

जख्मी को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. वहीं चालक बोलेरो लेकर भागने में सफल रहा. जख्मी मधु कुमारी शाहपुर थाना क्षेत्र के रूद्रपुर गांव के अजय कुमार की पुत्री बतायी जाती है. घटना के बाद पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण माहौल में आरा-सासाराम स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

इसमें दूल्हा समेत बरातियों की गाड़ियां फंसी रहीं. हालांकि जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विजय कुमार पहुंच कर जाम छुड़ाने का अनुरोध ग्रामीणों से किया, लेकिन ग्रामीण सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाने तथा बार-बार हो रही सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि गांव के समीप स्पीड ब्रेकर बना दिया गया होता तो सड़क दुर्घटना नहीं होती. स्पीड ब्रेकर का आश्वासन देते हुए थानाप्रभारी जाम हटवाया.

Next Article

Exit mobile version