350 पुड़िया हेरोइन के साथ तीन गिरफ्तार

आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मजुपुर परसियां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हेरोइन तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 350 पुड़िया हेरोइन, चार लाख नकद, नाइन एमएम का पिस्टल तथा पांच मोबाइल बरामद किया. साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:15 AM

आरा/जगदीशपुर : जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मजुपुर परसियां गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हेरोइन तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 350 पुड़िया हेरोइन, चार लाख नकद, नाइन एमएम का पिस्टल तथा पांच मोबाइल बरामद किया. साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में सर्वजीत कुमार, अमरजीत कुमार तथा अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. तीनों मजुपुर गांव के निवासी बताये जाते हैं.

बताया जा रहा है कि एसपी क्षत्रनील सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि मजुपुर गांव में एक पॉल्ट्री फार्म की आड़ में चल रहा है. जानकारी मिलते ही एसपी क्षत्रनील सिंह ने जगदीशपुर एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआइयू टीम तथा जगदीशपुर थाना पुलिस को शामिल किया गया. टीम द्वारा छापेमारी कर मौके से तीन लोगों को हेरोइन, हथियार तथा चार लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एएसपी दयाशंकर ने बताया कि पकड़े गये तस्करों में पूर्व से भी एक आरोपित रहा है. पकड़े गये तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य तस्करों के बारे में पता लगा रही है.

पॉल्ट्री फार्म की आड़ में चल रहा था गोरखधंधा
पुलिस ने चार लाख कैश और पिस्टल बरामद की

Next Article

Exit mobile version