दुर्घटना में दूल्हे के भाई की मौत

हादसा . भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था युवक, ट्रक ने कुचला ट्रकचालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के नयका टोला मोड़ के समीप भाई की शादी में शामिल होने जा रहे युवक को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया, जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2017 12:19 AM

हादसा . भाई की शादी में शामिल होने जा रहा था युवक, ट्रक ने कुचला

ट्रकचालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
आरा : भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के नयका टोला मोड़ के समीप भाई की शादी में शामिल होने जा रहे युवक को बेलगाम ट्रक ने रौंद दिया, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसका मामा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना से गुस्साये लोगों ने नवादा थाना क्षेत्र के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के समीप आरा-पटना-मोहनियां मुख्य मार्ग पर दो घंटे तक जाम कर दिया. शव के साथ लोग सड़क पर उतर गये और नारेबाजी करने लगे. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
जानकारी के मुताबिक नवादा थाना के बहिरो के रहने वाले सुरेश यादव के पुत्र अरुण यादव की शादी शनिवार को जगदीशपुर थाने के अरैला गांव में हो रही थी. इसी शादी में शामिल होने के लिए अरुण का बड़ा भाई रवींद्र यादव 25 वर्ष अपने मामा रूपलाल यादव के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था.
जगदीशपुर थाने के नयका टोला गांव के समीप पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी, जिसके कारण रवींद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसका मामा रूपलाल यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में लोगों ने इलाज के लिए उसके मामा को अस्पताल में भरती कराया. इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सुबह में शव के साथ स्थानीय लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजा व ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस को लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा.
भाई की मौत की खबर सुनते ही शादी के जोड़े में ही अस्पताल पहुंच गया दूल्हा : भाई की मौत की खबर मिलते ही जहां सुबह में दूल्हा शादी के जोड़े में ही सदर अस्पताल पहुंच गया. वहीं गुरहथी का रस्म के लिए भी लोग टकटकी लगाये रहे. दूल्हे से उसके भाई की मौत की खबर परिवारवालों ने छुपा रखी. सुबह जब बरात विदा कर दूल्हा अरुण घर पहुंचा, तो उसको जानकारी हुई.
इसके बाद वह बाइक से ही शादी के जोड़े में अस्पताल पहुंच गया और भाई के शव से लिपट कर रोने लगा. शादी के समय गुरहथी के रस्म के लिए भी दूल्हे के बड़े भाई के आने का इंतजार कर रहे थे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था.

Next Article

Exit mobile version