दहेज हत्या में पति, ससुर समेत पांच लोग नामजद

पीरो : स्थानीय थाने के भडसर गांव में दहेज के लिए सोनाली कुमारी नामक एक नवविवाहिता की हत्या किये जाने के मामले में मृतका के मामा लोदीपुर निवासी अमित कुमार के बयान पर पीरो थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 3:35 AM

पीरो : स्थानीय थाने के भडसर गांव में दहेज के लिए सोनाली कुमारी नामक एक नवविवाहिता की हत्या किये जाने के मामले में मृतका के मामा लोदीपुर निवासी अमित कुमार के बयान पर पीरो थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति, सास, ससुर, जेठ व जेठानी समेत पांच लोगों को नामजद बनाया गया है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार शादी के बाद से ही सोनाली के ससुराल वाले दहेज़ में बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन और अंगूठी की मांग कर सोनाली को प्रताड़ित कर रहे थे. सोनाली की शादी महज तीन माह पूर्व 5 मार्च, 2017 को हुई थी और वह 15 दिन वहले ही अपने मामा के यहां से अपने ससुराल भडसर लौटी थी. लेकिन, दहेज़ की मांग पूरी नहीं होने के कारण रविवार की रात आरोपितों ने सोनाली के गले में रस्सी बांधकर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा सोमवार को शव को जलाने के लिए शमशान ले गये थे.

Next Article

Exit mobile version