15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने की चेन मांगी, तो मारी गोली

वारदात. दोनों ने पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं को दिया है अंजाम आरा : जेल से छूटने के बाद जब सोने की चेन मांगने गया, तो दोस्तों ने गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. […]

वारदात. दोनों ने पूर्व में कई आपराधिक घटनाओं को दिया है अंजाम

आरा : जेल से छूटने के बाद जब सोने की चेन मांगने गया, तो दोस्तों ने गोली मार दी. गोली लगने से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. घटना बिहिया थाने के साहेब टोला गांव की है. जानकारी के अनुसार गोली लगने से जख्मी शत्रुघ्न सिंह बताया जाता है, जो बड़हरा थाने के बड़का लौहर गांव निवासी पप्पू सिंह का पुत्र है. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. बताया जा रहा है
कि शत्रुघ्न और साहब टोला गांव निवासी छोटू राय दोनों दोस्त हैं, जो पूर्व में कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. तीन माह पूर्व शत्रुघ्न सिंह शराब के मामले में जेल गया था. जेल जाने से पहले उसने अपने सोने की चेन छोटू राय को रखने के लिए दिया था. जेल से छूटने के बाद वह बिहिया थाना क्षेत्र में ही अपना बसेरा बना रखा था.
जब सोने की चेन मांगने छोटू राय के पास गया, तो उसने चेन देने से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनों में पहले जम कर मारपीट हुई, उसके बाद छोटू राय और उसके साथियों ने मिल कर शत्रुघ्न सिंह को गोली मार दी. शत्रुघ्न सिंह को दो गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जख्मी शत्रुघ्न के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
थानाध्यक्ष विमलेश पासवान ने बताया कि पूर्व के शराब के मामले में शत्रुघ्न जेल गया था. जेल से छूटने के बाद छोटू राय से चेन मांगने गया था. उसी में विवाद हुआ.
पीएमसीएच रेफर स्थिति नाजुक
जेल जाने से पहले दोस्त को रखने के लिए दिया था शत्रुघ्न
हिस्सा नहीं देने पर मार दी गोली
विवाद का कारण सोने की चेन है. जिस चेन को लेकर विवाद हुआ, वह चेन भी चोरी की है. जेल जाने से पहले वह चेन छोटू राय को देकर गया था. इसी चेन के बंटवारे को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.
बम ब्लास्ट के मामले में जेल जा चुका है छोटू राय
गोली मारने वाला आरोपित छोटू राय एनएस मॉल बम ब्लास्ट के मामले में जेल जा चुका है. पूर्व में इसका अापराधिक इतिहास रहा है. शत्रुघ्न और छोटू दोनों मिल कर कई अापराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. दोनों साथ-साथ मिल कर आपराधिक घटनाओं का अंजाम देते थे. लेकिन, एक चेन के लिए एक-दूसरे के दुश्मन बन गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें