पीट-पीट कर युवक की हत्या
वारदात . बिहियां बाजार में घटना को दिया गया अंजाम घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपितों को ग्रामीणों ने खदेड़ा आरा/बिहिया : धारदार हथियार व रॉड से पीट- पीट कर युवक की हत्या कर दी गयी. दिन-दहाड़े बिहियां बार पर घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग […]
वारदात . बिहियां बाजार में घटना को दिया गया अंजाम
घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपितों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
आरा/बिहिया : धारदार हथियार व रॉड से पीट- पीट कर युवक की हत्या कर दी गयी. दिन-दहाड़े बिहियां बार पर घटना को अंजाम दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद भाग रहे हत्यारों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ने की कोशिश की. हालांकि हत्यारे भागने में सफल रहे. घटना के बाद बिहिया बाजार में अफरातफरी मच गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया बाजार स्थित डाकबंगला के पास की है.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के चार घाट चनउर गांव के धर्मेंद्र यादव के रूप में की गयी, जो शिवकलम यादव का पुत्र है. बताया जा रहा है कि मृतक धर्मेंद्र यादव दवा कराने बिहिया बाजार आया हुआ था. डाकबंगला के समीप एक पान दुकान पर बैठा हुआ था, तभी एक अज्ञात साइकिल सवार वहां पहुंचा और लोहे के रॉड व चाकू से अंधाधुंध प्रहार करने लगा. बताया जाता है कि युवक जब अत्यंत ही गंभीर रूप से जख्मी हो गया तो साइकिल सवार वहां से आराम से रफु-चक्कर हो गया.
रॉड और धारदार हथियार से हमले के बाद युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. इलाज के लिए सदर अस्पताल में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में एसडीपीओ जगदीशपुर दयाशंकर ने बताया कि युवक की पीट- पीट कर हत्या की गयी है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छानबीन की जा रही है.
मृतक के मामा की भी हुई थी हत्या, उसी से जोड़कर देखा जा रहा है मामला : मृतक के भाई ने बताया कि उसके मामा जमुआ गांव निवासी सत्यनारायण यादव की दो वर्ष पहले हत्या की गयी थी. हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया था. बाद में गांव के ही लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था. घटना का तार उसी मामले से जुड़ा हुआ है. हालांकि पैसे के लेनदेन में भी हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है. मृतक के भाई सत्येंद्र ने बताया कि मामा की हत्या में शामिल लोगों द्वारा ही हत्या की गयी है. अक्सर बड़े भाई जमुआ गांव जाया करते थे. इस संबंध में मृतक के छोटे भाई द्वारा जमुआ गांव के चार लोगों पर मामला दर्ज कराया गया.
एक साल पहले हुई थी मृतक की शादी डेढ़ माह की बच्ची के सिर से उठा पिता का साया : एक साल पहले धर्मेंद्र की शादी बिहिया थाना क्षेत्र के चकरही गांव में पूजा के साथ हुई थी. धर्मेंद्र को एक डेढ़ माह की बच्ची भी है. घटना के बाद पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी पूजा को काठ मार गया. वहीं मृतक की मां प्रभावती देवी को बेटे की मौत का गम बरदाश्त नहीं हो रहा था.
चारों तरफ रोनों की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गये और परिजनों को समझा बुझा रहे थे. वहीं पिता शिवकलम यादव और छोटे भाई सत्येंद्र और छोटक की भी स्थिति ठीक नहीं थी. चारों तरफ रोने-पीटने की आवाज सुनाई दे रही थी.