आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज

दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करने का मामला सोशल मीडिया पर न्यूज वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस आरा. दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करनेवाले आरोपित की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. इसको लेकर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेंघटा गांव जाकर छापेमारी की है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 11:02 AM

दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करने का मामला

सोशल मीडिया पर न्यूज वायरल होने के बाद हरकत में आयी पुलिस

आरा. दिव्यांग महिला से दुष्कर्म करनेवाले आरोपित की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. इसको लेकर पुलिस मामला दर्ज करने के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घेंघटा गांव जाकर छापेमारी की है. हालांकि आरोपित पकड़ में नहीं आया. इसको लेकर उसके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी चल रही है.

पुलिस बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी. बता दे कि घेंघटा गांव में दो दिन पहले एक दिव्यांग महिला से गांव के ही मनचलों ने बगीचा में ले जाकर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था, तभी पीड़िता की बहन ने उसे देख लिया था. हो- हल्ला करने पर वह वहां से भाग निकला, जिसके बाद महिला थाने में पीड़िता की बहन द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. आरोपित गांव का ही एक लंगड़ नामक युवक है. पुलिस लगातार उसे पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला बोल नहीं सकती है. इसी का फायदा उठा कर आरोपित उसे बहला- फुसला कर बगीचे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना की जानकारी जैसे ही महिला थाने को मिली. पूरे मामले को दबाने की कोशिश पुलिस द्वारा की गयी. बाद में सोशल मीडिया पर खबर वायरल होते ही पुलिस के हाथ- पांव फूलने लगे. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version