profilePicture

घर में घुस महिला को पीटा, थानेदार व जमादार सस्पेंड

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में थाना अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह व जमादार चंद्रशेखर आजाद द्वारा कविता और बबिता देवी के घर घुस कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उमेश सहनी की 40 वर्षीय पत्नी बबली देवी का हाथ टूट गया. वहीं अनिला देवी, काजल देवी, रिंकू देवी समेत अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2017 4:05 AM

भगवानपुर : भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में थाना अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह व जमादार चंद्रशेखर आजाद द्वारा कविता और बबिता देवी के घर घुस कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में उमेश सहनी की 40 वर्षीय पत्नी बबली देवी का हाथ टूट गया. वहीं अनिला देवी, काजल देवी, रिंकू देवी समेत अन्य लोगों को भी पुलिस ने पिटाई कर घायल कर दिया. बताया जाता है कि एक मामले में पुलिस आरोपित को पकड़ने के लिए गया था. इसी क्रम में पुलिस गलतफहमी में दूसरे के घर में ही प्रवेश कर गयी और बगैर कुछ कहे परिवार के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी. पुलिस की इस हरकत के विरोध में

आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को भगवानपुर-समसा एवं भगवानपुर-संजात पथ को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई आरोपित था तो महिला पुलिस लेकर आना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन पुलिस मानवता को तार-तार करते हुए बेरहमी से गर्भवती महिला समेत अन्य की पिटाई कर जख्मी कर दिया. इधर घटना की सूचना पाकर तेघड़ा डीएसपी वीरेंद्र सिंह, एसडीओ निशांत कुमार सहित आधे दर्जन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. आक्रोशित

घर में घुस महिला को पीटा…
लोग थानाध्यक्ष व जमादार को निलंबित करने की मांग कर रहे थे. लोगों के कड़े तेवर को देखते हुए डीएसपी ने एसपी रंजीत कुमार मिश्र से बात कर बताया कि थानाध्यक्ष बालमुकुंद, एवं जमादार चंद्रशेखर आजाद को निलंबित कर दिया गया है. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इस घटना की निंदा करते हुए स्थानीय विधायक रामदेव राय ने पुलिस प्रशासन से दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. विधायक ने इस घटना में घायलों को देखने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. मौके प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, मुखिया सीताराम महतो, सरपंच चंदन शर्मा, बीडीओ रविरंजन आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version