ट्रक के धक्के से ठेकेदार की मौत
आरा : आरा- पटना हाइवे पर गीधा पेट्रोल टंकी के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक ठेकेदार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक भुटाली राय बताया जाता है जो पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव निवासी बिंदा राय का पुत्र है. जानकारी के […]
आरा : आरा- पटना हाइवे पर गीधा पेट्रोल टंकी के समीप सोमवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक ठेकेदार की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक भुटाली राय बताया जाता है जो पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव निवासी बिंदा राय का पुत्र है. जानकारी के अनुसार मृतक कायमनगर स्थित वास्तु बिहार में ठेकेदारी का काम करता था. इसी काम के सिलसिले में वह आरा आया हुआ था और रात में लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया.