ट्रेन से कट कर नक्सली की मौत
हावड़ा-हरिद्वार ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा आरा : ट्रेन से कट कर कुख्यात नक्सली छेदी पासवान की मौत हो गयी. आरा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बक्सर एक रिश्तेदार के घर पैसे लेने जा रहा था, […]
हावड़ा-हरिद्वार ट्रेन से आरा रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा
आरा : ट्रेन से कट कर कुख्यात नक्सली छेदी पासवान की मौत हो गयी. आरा रेलवे स्टेशन पर हावड़ा-हरिद्वार एक्सप्रेस से हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बक्सर एक रिश्तेदार के घर पैसे लेने जा रहा था, तभी ट्रेन से गिर गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया.
बता दें कि कुख्यात नक्सली छेदी पासवान उर्फ अक्षय लाल पासवान जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के अगिआंव गांव का रहनेवाला है, जो मैनेजर पासवान का पुत्र है. वह जिले तथा जिले से बाहर दो दर्जन से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल था. छेदी पासवान बम बनाने से लेकर रंगदारी, हत्या, लूट, डकैती तथा कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है. यह अंतरराजीय गिरोह के लिए भी काम कर चुका है. इसके साथ ही बम बनाने और प्लांट करने में उसे विशेष अनुभव था.
इसी क्रम में हादसे का शिकार हो गया. इसकी मौत की खबर पूरे जिले में आग की तरह फैल गयी. पुलिस विभाग को मौत की सूचना जैसे ही मिली. पुलिस ने राहत की सांस ली. बताया जा रहा है कि कुख्यात नक्सली छेदी पासवान बक्सर जाने के लिए आरा स्टेशन पर हावड़ा-हरिद्वार ट्रेन में सवार हुआ था. ट्रेन के गेट पर ही वह खड़ा था.
ट्रेन खुलने के बाद कुछ दूरी पर वह गिर गया और ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गयी.
13 मई को आया था जेल से छूट कर : छेदी पासवान को नक्सली गतिविधियों को लेकर पांच जिलों की पुलिस ढूंढ रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई सिलिंडर बम प्लांट में उसका नाम आया, जिसके बाद अगिआंव बाजार पुलिस ने उसे 1 अगस्त, 2016 को गिरफ्तार कर चरपोखरी थाना पुलिस को सुपुर्द किया था. उस समय से वह जेल में ही था. 13 मई को जमानत पर बाहर आया था.
विभिन्न थानों में दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले
कुख्यात नक्सली छेदी पासवान के खिलाफ भोजपुर के अलावे कई जिलों में मामले दर्ज हैं. रोहतास, बक्सर और अरवल में भी उस पर मामले दर्ज हैं. विभिन्न थानों में उसके खिलाफ दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. सासाराम रोल लाइन पर लेवी के लिए चरपोखरी थाना क्षेत्र के सेमराव गांव में जेसीबी फूंकने के मामले में भी उसका नाम सामने अाया है.
बिहार झारखंड के कई जिलों में था चर्चित
कुख्यात छेदी बिहार व झारखंड के कई जिलों में चर्चित था. बिहार के भोजपुर, रोहतास, बक्सर , औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद के अलावे झारखंड के गढ़वा व पलामू सहित कई जिलों में छेदी पासवान नक्सली गतिविधियों में शामिल रहा है.
छेदी के खिलाफ दर्ज गंभीर मामले
अगिआंव बाजार थाने में चार कांड दर्ज हैं, जिसमें हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट का कांड
पीरो थाना में आर्म्स एक्ट व हत्या का प्रयास.
बक्सर के डुमरांव में रंगदारी का मामला
बक्सर के इटाढ़ी में हत्या, डकैती एवं नक्सली गतिविधि का मामला.
बक्सर के कोरान सराय में हत्या एवं आर्म्स एक्ट के मामला
बक्सर के नावागर में रंगदारी, डकैती, हत्या एवं नक्सली गतिविधि का मामला
बक्सर के सिकरौल में डकैती का मामला
चरपोखरी थाना के कथराई में बम प्लांट तथा आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज है.
रोहतास के दावथ थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा नक्सली गतिविधि का मामला दर्ज है.