कोइलवर पुल को किया दो घंटे जाम

आक्रोश . उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसान सड़क पर उतरे कोइलवर : किसान संघ के बैनर तले प्रखंड के खनगांव , बहियारा, चांदी, फरहंगपुर, धनडीहा के सैकड़ों किसानों ने कोइलवर पुल को जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रखंड के किसानों को फसलों व सब्जियों पर उत्पादन लागत नहीं मिलने भोजपुर के प्रवेश द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 4:35 AM

आक्रोश . उचित मुआवजा नहीं मिलने पर किसान सड़क पर उतरे

कोइलवर : किसान संघ के बैनर तले प्रखंड के खनगांव , बहियारा, चांदी, फरहंगपुर, धनडीहा के सैकड़ों किसानों ने कोइलवर पुल को जाम कर सरकार विरोधी नारे लगाये. प्रखंड के किसानों को फसलों व सब्जियों पर उत्पादन लागत नहीं मिलने भोजपुर के प्रवेश द्वार कोइलवर पुल को दो घंटे तक जाम कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. आक्रोशित किसानों ने कोइलवर पुल के पश्चिमी छोर पर सड़क के बीचों- बीच सब्जी फेंक बीच सड़क पर बैठ गये, जिससे पुल पर यातायात ठप हो गया.
किसानों ने कहा कि केंद्र हो या राज्य सरकार केवल घोषणा करती है. प्याज, मक्का, मिरची, बैंगन समेत कई सब्जियों को उपजाया जा रहा है लेकिन उसके खरीदार नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसानों के लागत मूल्य भी नहीं मिल रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है. केंद्र व राज्य सरकार के ऐसी ही नीति के कारण दूसरे राज्यों में किसान आत्महत्या कर रहे हैं अगर सरकार की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो दूसरे राज्यों जैसे हालात यहां भी उत्पन्न हो जायेगा. जाम के दौरान किसानों ने मांग की कि उनके द्वारा उपजायी फसलों को सरकार उचित मूल्य तय करे, खाद सब्सिडी मूल्य पर मिले, उन्हें खेती के लिए मुफ्त बिजली दी जाये. वृद्ध किसानों को पेंशन की व्यवस्था की जाये, स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाये, किसानों का कर्ज माफ हो समेत कई मांगों को रखा. इधर जाम की सूचना मिलते ही मौके पर कोइलवर थानाध्यक्ष पंकज सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित किसानों को शांत करा जाम हटवाने का प्रयास किया गया. लेकिन आक्रोशित किसान वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे, जिसके बाद कोइलवर अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार व बीडीओ सुलेखा कुमारी ने जाम स्थल पहुंच किसानों को समझाने का प्रयास किया. लगभग दो घंटे बाद सीओ के फोन से किसानों ने सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला से बात कर जाम हटाया. कोइलवर सीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. धीरेंद्र कुमार, मोहन यादव, मिंटू, मुन्ना सिंह, मनोज कुमार, धीरू सिंह, निर्भय सिंह, गंगा चौधरी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे. इधर किसानों द्वारा कोइलवर पुल के जाम किये जाने के बाद पुल के पश्चिमी छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. छोटे-बड़े वाहनों के साथ- साथ यात्री वाहन फंसे रहे, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. किसानों द्वारा जाम इस तरह किया गया था कि एंबुलेंस भी एक घंटे तक जाम
में फंसा रहा.

Next Article

Exit mobile version