मथवलिया में बाइक के धक्के से अधेड़ की मौत

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकला. धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अधेड़ को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2017 1:27 AM

आरा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथवलिया गांव में अनियंत्रित बाइक की ठोकर से एक अधेड़ की मौत हो गयी. बाइक सवार घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकला. धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों ने अधेड़ को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मथवलिया गांव निवासी भोला सिंह बताये जाते है.

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छानबीन शुरू कर दी. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपने घर से निकल कर बाहर आ रहा था, तभी अनियंत्रित बाइक ने ठोकर मार दी.