चार माह तक नहीं गूंजेगी शहनाई अंतिम लग्न तीन जुलाई को हुआ समाप्त
आरा : अगले चार माह तक शादी-ब्याह की शहनाई नहीं गूंजेगी. आज हरिशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और चार माह बाद देवोत्थान एकादशी के दिन उनका जागरण होता है. इस चार माह के समय को चातुर्मास कहते हैं. इस दौरान समस्त मांगलिक व वैवाहिक कार्य बंद हो […]
आरा : अगले चार माह तक शादी-ब्याह की शहनाई नहीं गूंजेगी. आज हरिशयनी एकादशी है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं और चार माह बाद देवोत्थान एकादशी के दिन उनका जागरण होता है. इस चार माह के समय को चातुर्मास कहते हैं. इस दौरान समस्त मांगलिक व वैवाहिक कार्य बंद हो जाते हैं. भगवान के जागरण बाद पुन: शादी-ब्याह शुरू होता है. इसलिए इस बार का अंतिम लग्न तीन जुलाई को समाप्त हो गया.
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज यानी मंगलवार को हरिशयनी एकादशी व्रत है. इस दिन सूर्योदय 5.14 बजे और एकादशी तिथि रात 1.12 बजे तक है. इस दिन व्रत-पूजन का सहस्त्र गुना फल मिलता है. इस दिन संपूर्ण दिन-रात विशाखा नक्षत्र, नक्षत्र स्वामी वृहस्पति, सिद्ध व साध्य योग तथा श्रीवत्स नामक महाऔदायिक योग है. नक्षत्र स्वामी वृहस्पति होने से भगवान विष्णु के पूजन के लिए यह उत्तम दिन है.