सिलिंडर फटने से 13 जख्मी
हादसा . छोटकी सनदिया में शादी समाराेह में हुआ हादसा खाना बनाने के दौरान फटा सिलिंडर सदर अस्पताल में कराया जा रहा घायलों का इलाज आरा : जिले के सदर प्रखंड के छोटकी सनदिया गांव में रविवार की देर शाम एक शादी समारोह में सिलिंडर फटने से महिला, बच्चे समेत 13 लोग जख्मी हो गये. […]
हादसा . छोटकी सनदिया में शादी समाराेह में हुआ हादसा
खाना बनाने के दौरान फटा सिलिंडर
सदर अस्पताल में कराया जा रहा घायलों का इलाज
आरा : जिले के सदर प्रखंड के छोटकी सनदिया गांव में रविवार की देर शाम एक शादी समारोह में सिलिंडर फटने से महिला, बच्चे समेत 13 लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी लोगों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया था. जानकारी के अनुसार घायलों में एक ही परिवार के निशी कुमारी, रूबी देवी, लवकुश कुमार, मइयां कुमारी, रूबी कुमारी, मानती देवी, धर्मेंद्र महतो, राकेश कुमार, मीना देवी, पन्ना देवी, आशा कुमारी, बेबी कुमारी,
शांति देवी आदि शामिल हैं. सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि गांव के ही दशरथ महतो की पुत्री की बरात सोमवार को आनेवाली है. रविवार को हल्दी कलश का रस्म पूरा किया जा रहा था. इसी क्रम में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर फट गया, जिससे वहां पर मौजूद सभी लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद पल भर में खुशी का माहौल शांत हो गया. लोग भागने लगे. लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और छानबीन में जुट गयी.
झुलसे मरीज बर्न वार्ड में एसी नहीं होने से रहे बेहाल
छोटकी सनदिया गांव में आग से झुलसे 13 मरीजों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बर्न वार्ड में एसी नहीं होने के कारण मरीज रात भर तड़पते रहे. बर्न वार्ड का हाल खराब है. सरकार द्वारा मरीजों के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे हैं, बावजूद इसके धरातल पर सुविधा उपलब्ध नहीं है. रविवार की रात आग से झुलसे मरीज के परिजनों ने जम कर बवाल किया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों के लिए व्यवस्था की गयी, तब जाकर मामला शांत हुआ.