रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के पतार बाजार में रविवार को हुई दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद दोनों पक्षों के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इसमें एक पक्ष से एक दर्जन तो दूसरे पक्ष से दूसरे पक्ष से दो दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. वहीं प्रशासन ने भी सभी 36 आरोपितों पर बाजार में अशांति फैलाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है.
थानाप्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया कि इस मामले में अकबर मियां के आवेदन पर घर में घुस कर मारपीट करने के मामले में अमरेंद्र सिंह, अंकित सिंह, मनोज सिंह, उपेंद्र सिंह, गौरव सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनीष सिंह, पंकज कुमार साह, मुकेश गुप्ता, पवन सिंह उर्फ राजा बाबू, ललन साह सहित 12 लोगों को कांड संख्या 124/17 के तहत नामजद किया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के मनोज सिंह ने आंदर पीएचसी में अपने बयान में कहा कि अमरेंद्र सिंह, मनीष सिंह,अंकित सिंह, पतार बजार में सामान लेने गये थे कि साबिर अली, भंडोला मियां, अली अकबर मियां, लियाकत मियां, कुंदन मियां,
समशुद्दीन मियां, बबलू मियां, नेपाली मियां, शहबुद्दीन मियां, सुखन मियां, शौकत मियां, हैदर मियां, तोता मियां, मुन्ना मियां, नूर अहमद, कयामत मियां, हसमुद्दीन मियां, चांद मियां, हदीश मियां, फिरोज मियां, सगीर अली, अरमान मियां व अज्ञात 15 लोगों द्वारा ये कह कर लाठी डंडा फरसा द्वारा हमला बोल दिया गया कि इनका मन बढ़ गया है इन्हें जान से मार दो. जिस पर कांड संख्या 125/17 दर्ज किया गया है. श्री निराला ने बताया कि एक पक्ष से अरमान अली, फिरोज अली, सगीर अली, सबीर अली, हदीश मिया, इशु मियां, असगर मियां सहित सात लोगों तो हिरासत मे लेकर जेल भेज दिया गया है. जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.