भोजपुर का बजरूहा आज से प्रभात खबर की जिम्मेदारी
आरा : प्रभात खबर ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बजरूहा गांव को गोद लिया है, जिसकी घोषणा बुधवार को गांव में समारोह आयोजित कर की जायेगी. मुख्य समारोह के साथ गांव में हेल्थ कैंप और पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. प्रभात खबर सामूहिक प्रयास और […]
आरा : प्रभात खबर ने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए भोजपुर जिले के उदवंतनगर प्रखंड के बजरूहा गांव को गोद लिया है, जिसकी घोषणा बुधवार को गांव में समारोह आयोजित कर की जायेगी. मुख्य समारोह के साथ गांव में हेल्थ कैंप और पौधारोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. प्रभात खबर सामूहिक प्रयास और ग्रामीणों के सहयोग से गांव का हर संभव विकास करेगा.
समारोह में डीएम डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, संदेश के विधायक अरुण यादव, विधान पार्षद राधाचरण साह सहित कई पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सुबह 10 बजे समारोह का शुभारंभ होगा और गांव के विकास के लिए तैयार की गयी योजना की घोषणा की जायेगी. कार्यक्रम के दौरान हेल्थ कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर हिस्सा लेंगे. स्वास्थ्य जांच के साथ दवा वितरण की भी व्यवस्था की गयी है. कैंप के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी पौधारोपण भी करेंगे.