डाकघर में किया चोरी का प्रयास
बिहिया : थाना क्षे़त्र के बिहिया नगर स्थित एकमात्र उप डाकघर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि में चोरी का असफल प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने नकदी की तलाश में डाकघर का कोना-कोना छान मारा तथा डाकघर में रखे कागजातों व अन्य सामान को पूरी तरह से बिखेर दिया. घटना की जानकारी उप […]
बिहिया : थाना क्षे़त्र के बिहिया नगर स्थित एकमात्र उप डाकघर में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि में चोरी का असफल प्रयास किया. इस दौरान चोरों ने नकदी की तलाश में डाकघर का कोना-कोना छान मारा तथा डाकघर में रखे कागजातों व अन्य सामान को पूरी तरह से बिखेर दिया. घटना की जानकारी उप डाकपाल राजेंद्र प्रसाद मिश्र को गुरुवार की सुबह में हुई. उप डाकपाल ने बताया कि जब वे सुबह आठ बजे डाकघर खोलने पहुंचे तो देखा कि डाकघर भवन के मुख्य द्वार के बगल में स्थित प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ है और डाकघर का सभी सामान पूरी तरह से बिखेर दिया गया है. चोरों ने सेफ का ताला भी तोड़ दिया था,
हालांकि फिर भी उन्हें नकदी हासिल नहीं हो सकी. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि चोरों ने घंटों डाकघर में घुस कर उत्पात मचाये रखा फिर भी आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. चोरों ने डाकघर में रखा हुआ कई कंप्यूटर सिस्टम को छुआ तक नहीं था. चोरी की घटना को लेकर पूरे दिन डाकघर में कामकाज ठप रहा जिससे दूरदराज के क्षेत्रों से कार्यों को लेकर पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. डाककर्मियों ने बताया कि् घटना की जानकारी पुलिस को सुबह में ही दे दी गयी थी परंतु तीन बजे तक पुलिस डाकघर में नहीं पहुंची, जिससे डाकघर में कामकाज नहीं हो सका. मालूम हो कि इसके पूर्व वर्ष 2015 में भी चोरों ने डाकघर में चोरी का प्रयास किया था परंतु उक्त घटना को अंजाम देने वाले चोरों का भी सुराग नहीं मिल सका. थानाध्यक्ष विमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.