अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर मरीजों ने किया हंगामा
आरा : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण मरीजों ने जम कर हंगामा किया, जिसके कारण काफी देर तक अफरातफरी मच गयी. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा के आने के बाद मामला शांत हुआ. शनिवार की शाम ओपीडी में चार नंबर महिला वार्ड में […]
आरा : सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड नहीं होने के कारण मरीजों ने जम कर हंगामा किया, जिसके कारण काफी देर तक अफरातफरी मच गयी. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार सिन्हा के आने के बाद मामला शांत हुआ. शनिवार की शाम ओपीडी में चार नंबर महिला वार्ड में महिलाएं लाइन लगाकर खड़ी थी. महिला चिकित्सक से मरीज अल्ट्रासाउंड लिखने को लेकर दबाव बनाने लगी, जिसको लेकर महिला चिकित्सक ने कहा कि डॉक्टर मैं हूं. मुझे आवश्यकता पड़ेगी, तो अल्ट्रासाउंड लिखूंगी. इसी को लेकर नाराज मरीजों ने डॉक्टर के खिलाफ जम कर हंगामा शुरू कर दिया.
यही नहीं शनिवार की सुबह कुछ मरीज अल्ट्रासाउंड का विभाग देर से खुलने से भी नाराज दिखे. आये दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं. कभी डॉक्टर तो कभी अल्ट्रासाउंड विभाग समय पर नहीं खुलता है, जिसके कारण हंगामा खड़ा हो जाता है. शनिवार की सुबह और शाम दोनों समय मरीज और मरीज के परिजनों ने जम कर हंगामा किया. जबकि ओपीडी विभाग का समय सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक है और चार बजे से लेकर शाम छह बजे तक है. बावजूद इसके कोई भी चिकित्सक समय पर अपना काम नहीं करते हैं, जिसके कारण हंगामा होता रहता है.