जिले में रिटायर व सस्पेंड कर्मी अब भी हैं कुरसी पर काबिज
आरा : भोजपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट bhojpur.bih.nic.in का अजब-गजब कारनामा देखना है, तो जिला प्रशासन की वेबसाइट को खोलिये और देखिये यहां पर रिटायर व सस्पेंड कर्मी भी कुरसी पर काबिज हैं. भोजपुर जिले के तत्कालीन उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा पहले ही रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन की वेबसाइट एनआइसी पर अब […]
आरा : भोजपुर जिला प्रशासन की वेबसाइट bhojpur.bih.nic.in का अजब-गजब कारनामा देखना है, तो जिला प्रशासन की वेबसाइट को खोलिये और देखिये यहां पर रिटायर व सस्पेंड कर्मी भी कुरसी पर काबिज हैं. भोजपुर जिले के तत्कालीन उपविकास आयुक्त श्यामानंद शर्मा पहले ही रिटायर हो चुके हैं, लेकिन जिला प्रशासन की वेबसाइट एनआइसी पर अब भी भोजपुर के डीडीसी बने हुए हैं. वेबसाइट पर जिला जज अरुण कुमार झा, डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव व एडीएम सुरेंद्र प्रसाद का नाम सही है.
इसके बाद पुराने अधिकारियों का नाम दर्ज है. ऐसे में वेबसाइट देखनेवाले लोग भ्रम में पड़ जा रहे हैं. सारे कार्यालयों को पेपरलेस बनाने की दिशा में जोर-शोर से काम चल रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की वेबसाइट अपडेट नहीं होने अधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं. आरा के सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला है, लेकिन वेबसाइट पर अनिल कुमार बने हुए हैं. जगदीशपुर के एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद हैं. वहीं वेबसाइट पर सतेंद्र कुमार सिंह को दिखाया जा रहा है.