डुमरांव : रविवार की शाम हुई मुसलाधार बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने के दौरान तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में सिमरी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के खेत में काम करने के दौरान अक्षय यादव, पिता सिद्धेश्वर यादव की मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिमरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि दुसरी घटना ब्रम्हपुर थाना क्षेत्र के गरहथा गांव में घटी, जिसमें महिला सोना देवी पति ललन पासवान की ठनका गिरने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
इसी स्थान पर हरिहर यादव, राधिका देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसके साथ ही ठनका गिरने के दौरान तीसरी घटना मुरार थाना क्षेत्र ओझा बराव के पाठा सिंह के डेरा के समीप घटी जिसमे जंगबहादुर सिंह, पिता राजा सिंह की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों चाचा भतीजा जब खेत से काम कर लौट रहे इसी दौरान मूसलाधार बारिश के बीच ठनका गिर पड़ा और उसके चपेट में दोनों आ गये. जिसमें भतीजा धीरेन्द्र सिंह जख्मी हो गया. जिसकी हालत नाजुक बतायी जाती है.