जलजमाव .आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी, दिन भर होती रही रुक-रुक कर बारिश
Advertisement
झमाझम बारिश से जलमग्न हुईं नगर की सड़कें
जलजमाव .आवागमन में लोगों को हो रही परेशानी, दिन भर होती रही रुक-रुक कर बारिश आरा : अहले सुबह से हो रही वर्षा से नगर की सड़कें जलमग्न हो गयीं. हर तरफ सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति बनी रही. कुछ सड़कों पर दो से ढाई फुट तक पानी चढ़ गया. वहीं कुछ सड़कों पर […]
आरा : अहले सुबह से हो रही वर्षा से नगर की सड़कें जलमग्न हो गयीं. हर तरफ सड़कों पर भारी जलजमाव की स्थिति बनी रही. कुछ सड़कों पर दो से ढाई फुट तक पानी चढ़ गया. वहीं कुछ सड़कों पर आधा फुट तक पानी बहने लगा. जबकि कुछ सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी बहने लगा. इससे पूरा नगर अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह से लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया. वाहन चालक तो किसी तरह सड़कों पर धीरे-धीरे चल रहे थे, पर पैदल यात्रियों के लिए चलना काफी कठिन हो गया था.
बारिश के कारण सरकारी कार्यालयों सहित न्यायालय में भी काफी कम संख्या में लोग पहुंचे. वहीं कर्मी भी समय से काफी देर से कार्यालय पहुंच पाये. न्यायालय में स्थिति ऐसी थी कि वकीलों की संख्या तो कम ही दिखी, मुवक्किल भी काफी कम संख्या में आये. वर्षा के कारण नगर के सभी नाले जलमग्न हो गये तथा गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. वर्षा के पानी और नाले के पानी में कोई अंतर नहीं दिखायी दे रहा था. नगरवासियों को इससे काफी परेशानी हुई. दोपहर के बाद ही स्थिति में थोड़ा सुधार देखा गया.
कई जगहों पर एक-डेढ़ फुट भरा पानी
जलमग्न हुए नाले, सड़कों पर पसरा पानी
सुबह से ही हो रही मूसलधार बारिश से नगर के सभी नाले जलमग्न हो गये. हर तरफ सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा था. कहीं किसी सड़क पर अधिक पानी तो कहीं किसी सड़क पर थोड़ा कम पानी बह रहा था. वर्षा और नाले का पानी मिलकर एक हो गये थे. इससे लोगों को चलने में काफी परेशानी हो रही थी. पानी की दुर्गंध से लोग काफी कठिनाई महसूस कर रहे थे.
कई कार्यालयों में घुसा वर्षा और नाले का पानी
पानी की स्थिति ऐसी थी कि नगर के कई सरकारी कार्यालयों में पानी भर गया. कार्यालयों के परिसर में चलना मुश्किल हो गया. रेलवे पश्चिमी गुमटी के पास बिजली विभाग का कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, कृषि भवन, सदर प्रखंड कार्यालय सहित कई कार्यालयों के परिसर पानी से जलमग्न हो गया. वहीं कई मुहल्लों के घरों में भी पानी घुस गया. चौधरियाना मुहल्ला के पास सड़क से पश्चिम बने कई घरों में वर्षा और नाले का पानी घुस गया. वहीं कृष्णा नगर, न्याय नगर, पकड़ी सहित अन्य कई मुहल्लों के घरों में पानी घुस गया और सड़कों पर भी पसर गया.
खुली नगर निगम के सफाई व्यवस्था की पोल
सोमवार को हुई बारिश से नगर निगम द्वारा करायी जाने वाली सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. नगर का हर नाला जाम है. इस कारण एक दिन की वर्षा से ही नगर जलमग्न हो गया. जबकि नगर निगम का वार्षिक बजट सफाई व्यवस्था सहित अन्य विकास कार्यों के लिए लगभग 4 अरब का है. इसके बावजूद नगरवासियों को सुविधा नहीं मिल पाना सोचने का विषय है.
मुख्य बाजार की कई दुकानों में घुसा नाले का पानी : नगर के मुख्य बाजार गोपाली चौक के पास कई दुकानों में नाले का पानी घुस रहा था. पानी के बीच ही दुकानदार दुकान खोलने के लिए मजबूर थे. इससे उनकी दुकानदारी काफी प्रभावित हुई. दुकान के संचालन में पानी बाधा बनकर सामने खड़ी थी. इस कारण ग्राहक भी दुकानों में नहीं आ पा रहे थे.
आरा में 6.4 एमएम रिकॉर्ड की गयी वर्षा : आरा नगर में सोमवार को 6.4 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गयी. वहीं पूरे जिले में 30.5 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गयी.
जो काफी अच्छी वर्षा मानी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement