आरा स्टेशन पर लगाये जायेंगे 23 सीसीटीवी कैमरे

आरा : निर्भया फंड के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर 23 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. आरा में 20 फिक्स व तीन मूविंग कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे द्वारा इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर रखने के लिए एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 4:42 AM

आरा : निर्भया फंड के तहत आरा रेलवे स्टेशन पर 23 सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. आरा में 20 फिक्स व तीन मूविंग कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे द्वारा इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गयी है. कैमरे के द्वारा लोगों पर नजर रखने के लिए एक मॉनीटरिंग कक्ष बनाया जायेगा, जहां शिफ्ट के अनुसार आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. कैमरे लगाये जाने का रेलवे द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके बाद जगह को चिह्नित किया गया है.

जगह चिह्नित करने की जिम्मेदारी आरपीएफ को सौंपी गयी थी. आरपीएफ ने जगह चिह्नित करने के बाद फाइनल रिपोर्ट डिवीजन आॅफिस को भेज दी है. कैमरे लगने के बाद हर गतिविधि कैमरे में कैद होगी. ट्रैक पर हुए धमाके के बाद रेलवे सुरक्षा को लेकर काफी चौकस हो गया है. पहले चरण में रेलवे के द्वारा ग्रेड ए 1, ग्रेड ए व ग्रेड बी के स्टेशनों पर कैमरे लगाये जायेंगे. कैमरे की मदद से स्टेशन पर आनेवाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जा सकेगी. इससे सुरक्षा को ले व्यवस्था को मजबूत करने में मदद मिलेगी. स्टेशनों की सुरक्षा को ले रेलवे द्वारा दो तरह के कैमरे लगाये जाने की योजना है. इससे ऑनलाइन स्टेशन की निगरानी होगी.

महिला सुरक्षा पर है विशेष फोकस : महिला सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने के साथ कई अन्य योजनाएं भी रेलवे के द्वारा तैयार की गयी है. महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने को ले कई निर्देश दिये गये हैं. सीसीटीवी कैमरे से तो इस पर नजर रहेगी ही साथ ही महिला सुरक्षा के मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी आरपीएफ व रेलकर्मियों को सौंपी गयी है.
पांच सौ करोड़ रुपये में योजना होगी पूरी: रेलवे निर्भया फंड के तहत कैमरे लगाने के लिए फंड जारी कर दिया है. इसी फंड से हर स्टेशनों पर कैमरे लगाये जायेंगे. पांच सौ करोड़ रुपये की योजना है. पूर्व मध्य रेलवे में कुल 979 फिक्स व 154 पीटीजेड सहित 1133 कैमरे लगाये जायेंगे. रेलवे द्वारा बहुत जल्द इसका टेंडर निकाला जायेगा. इसके बाद कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
निर्भया फंड के तहत सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा रेलवे स्टेशन
आरा रेलवे स्टेशन पर लगाये जायेंगे 20 फिक्स व तीन मूविंग कैमरे
आरपीएफ ने जगह चिह्नित कर फाइनल रिपोर्ट डिवीजन को भेजी
क्या कहते हैं अधिकारी
निर्भया फंड के तहत स्टेशनों पर कैमरे लगाये जायेंगे. इससे सुरक्षा कवच और मजबूत होगा. स्टेशन पर आनेवालों पर नजर रखी जायेगी. विशेष कर महिला सुरक्षा को ही काफी बल मिलेगा.
सीएम मिश्रा, सीनियर कमांडेंट आरपीएफ दानापुर डिवीजन

Next Article

Exit mobile version