24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लोग गिरफ्तार सफलता . अंतरराज्यीय वाहन लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़

कांवरिया के वेश में थे लुटेरे, गुप्ताधाम जाने के लिए भाड़े पर ली थी स्काॅर्पियो वाहन चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे आरा : अंतरराज्जीय वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भोजपुर पुलिस ने आठ लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपित पूर्व के कई कांडों में दागी रह चुके […]

कांवरिया के वेश में थे लुटेरे, गुप्ताधाम जाने के लिए भाड़े पर ली थी स्काॅर्पियो

वाहन चेकिंग के दौरान चढ़े पुलिस के हत्थे
आरा : अंतरराज्जीय वाहन लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भोजपुर पुलिस ने आठ लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये सभी आरोपित पूर्व के कई कांडों में दागी रह चुके हैं. पुलिस ने आठों लुटेरे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एक कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किया गया है. बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ वाहन लुटेरे भाड़े पर स्काॅर्पियो लेकर लूट की घटना को अंजाम देनेवाले है,
जिसके बाद टीम गठित कर उनके लूट के मनसूबे पर पानी फेर दिया गया. गुप्ता धाम जाने के लिए कांवरिया के वेश में लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे गुप्ताधाम जाने के लिए आरा से स्काॅर्पियो बुक किये थे. रास्ते में घटना को अंजाम देकर गाड़ी लेकर भागने के चक्कर में थे, तभी समय रहते चालक की चालाकी के कारण सभी लुटेरे को पुलिस ने धर दबोचा. घटना कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार की है, जहां पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियों के साथ पांच लूटेरे को गिरफ्तार कर लिया.उनकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये सभी लोगों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि सभी लोगों की योजना स्काॅर्पियो लूट की थी.
इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपितों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर निवासी पिंटू सिंह, इसी थाना क्षेत्र के एकौना गांव निवासी राजू अली, कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जोकहरी गांव निवासी मार्कंडेय सिंह, शाहपुर थाना क्षेत्र के बड़की भरौली गांव निवासी शंभु मिश्र, नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी गोरख महतो उर्फ गोरी महतो, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत हामिदपुर निवासी कन्हैया सिंह, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर निवासी हिमांशु वर्मा तथा राहुल सिंह बताया जाता है. पकड़े गये सभी लोग अंतरराज्यीय वाहन लूट गिरोह के सदस्य बताये जाते हैं.
इनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, 315 बोर का दो कारतूस, मिर्च पाउडर, लोहे का रिंच तथा चोरी की एक अपाची मोटरसाइकिल बरामद की.
पूर्व में भी लूट कर गाड़ियों को छपरा में बेच चुके है आरोपित : पकड़े गये आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि पूर्व में भी कई गाड़ियों को लूट कर गोपालगंज के सुशील सिंह तथा उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर निवासी हिमांशु वर्मा को गाड़ी बेच चुके हैं. इस संबंध में पुलिस ने हिमांशु वर्मा तथा सुशील सिंह का ड्राइवर कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं हिमांशु वर्मा के सहयोग से गहमर निवासी राहुल सिंह को चोरी की अपाची बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
टीम में ये लोग थे शामिल
घटना की सूचना मिलते ही एसपी क्षत्रनील सिंह ने सदर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, बड़हरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, कृष्णगढ़ थानाध्यक्ष राम विलास पासवान, सिन्हा ओपी प्रभारी धनंजय पांडेय तथा डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ को शामिल किया गया, जिसके बाद सभी लोगों ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि टीम के सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.
जेल में बनी थी लूट की योजना
जेल में बंद कुख्यात वाहन लुटेरा गिरोह का मास्टर माइंड नथमलपुर निवासी नित्यानंद सिंह से स्काॅर्पियो लूट की योजना बनायी थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के जोकहरी गांव निवासी मार्कंडेय सिंह अभी हाल ही में 25 जून को जेल से बाहर निकला था. इन सभी लोगों ने मिल कर स्काॅर्पियो लूट की योजना बनायी थी. आरा के रमना मैदान से स्काॅर्पियो गुप्ताधाम जाने के लिए बुक की गयी थी. रास्ते में ड्राइवर को मार कर स्काॅर्पियो लूट की योजना थी. लूट के बाद स्काॅर्पियो को छपरा में ले जाकर बचने की योजना थी. इसी बीच गाड़ी गांगी से सरैंया की ओर चली तो स्काॅर्पियो पर सवार लुटेरों ने बलुआ जाने की बात कही. इसी बात पर ड्राइवर को शक हुआ और उसने अपने मालिक को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मालिक द्वारा उक्त सूचना थाने को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें