21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांद मियां समेत तीन रिमांड पर लिये गये

अब हम नेता के भाइयों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड के मामले में रिमांड पर लिये गये कुख्यात चांद मियां सहित तीन आरोपितों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस तीनों से क्रॉस वेरिफिकेशन कर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी इस मामले […]

अब हम नेता के भाइयों को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस

आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड के मामले में रिमांड पर लिये गये कुख्यात चांद मियां सहित तीन आरोपितों से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस तीनों से क्रॉस वेरिफिकेशन कर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी इस मामले में पुलिस के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. बता दें कि कोर्ट से आदेश मिलने के बाद 72 घंटे के रिमांड पर कुख्यात चांद मियां, असलम रजा तथा आसिफ को रिमांड पर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस इस हत्याकांड में गिरफ्तार हम नेता के दोनों भाइयों को रिमांड पर लेने की तैयारी में भी जुट गयी है. मंगलवार को हम नेता के भाई जमाल असरफ तथा मो शाहिद अली को गिरफ्तार किया था. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. अब पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार हम नेता के दोनों भाइयों को पुलिस 72 घंटे के रिमांड पर लेगी.
हम नेता के गिरफ्तारी के लिए कई जगह हुई छापेमारी : हम नेता के भाइयों के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जुटी पुलिस ने हम नेता दानिश रिजवान के गिरफ्तारी को लेकर पटना, दिल्ली सहित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस यह दावा कर रही है कि बहुत जल्द हम नेता को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसको लेकर अलग- अलग टीम को लगाया गया है. मंगलवार को भाइयों से पूछताछ के बाद पुलिस चिह्नित स्थानों पर छापेमारी कर रही है.
कुर्की- जब्ती की कार्रवाई करने में जुटी पुलिस : बुधवार को अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद पुलिस ने कोर्ट में कुर्की- जब्ती के लिए आवेदन दे दिया है. कोर्ट से आदेश मिलते ही अन्य नामजद आरोपितों के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
बुधवार को दिन भर पुलिस पदाधिकारी कोर्ट में डटे रहे. हालांकि अभी तक आदेश प्राप्त नहीं हुआ है. इस संबंध में पुलिस लगातार आरोपितों के घर छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें