अधेड़ की नहर में डूबने से मौत

हादसा . पैर फिसल जाने के कारण हुई घटना, अफरातफरी मची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के नहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 2:46 AM

हादसा . पैर फिसल जाने के कारण हुई घटना, अफरातफरी मची

पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला
आरा/सहार : सहार थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के नहर में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक राम अयोध्या साह बताया जाता है, जो माधोपुर गांव निवासी स्व भिखम साह का पुत्र है. जानकारी के अनुसार मृतक राम अयोध्या साह गांव के बधार में भैंस चराने गया हुआ था. इसी क्रम में नहर में भैंस धोने के क्रम में उसका पैर फिसला और वह अत्यधिक पानी होने के कारण गहरे नहर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस दौरान गांव के कई लोग वहां मौजूद थे. लोगों ने अधेड़ को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. घटना की जानकारी इसके परिजनों को दी गयी. परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली दौड़ते हुए नहर के पास पहुंच गये. वहीं पर घर के लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के सहयोग से शव को नहर से बाहर निकाला गया.
अब केकरा सहारे जिअब ए बाबूजी : घटना के बाद मृतक राम अयोध्या साह के परिवार में कोहराम मच गया. पत्नी मनोरमा देवी की पहले ही मौत हो चुकी है. पुत्री अनिता एक मात्र घर में बच गयी है. पिता की मौत के बाद वह चीखने और रोने लगी. बार- बार उसके मुंह से एक ही आवाज निकल रही थी कि अब केकरा सहारे जिअब ए बाबू जी. मां के मरने के बाद पिता ही एक सहारा बचे थे, वे भी चले गये.
बेटी की शादी देखने का सपना रह गया अधूरा
मृतक अपनी एकलौती पुत्री अनिता की शादी को लेकर काफी चिंतित था. इसको लेकर कई जगह लड़का भी देखा था. अभी हाल ही में अपनी पुत्री की शादी पीरो में तय किया था. नवंबर माह में शादी करने की इच्छा गांव के लोगों से व्यक्त किया था, लेकिन बेटी को जोड़ा में देखने की तमन्ना अधूरी रह गयी. बेटी की शादी के पहले ही पिता की
अरथी उठ गयी.

Next Article

Exit mobile version