कोइलवर : बिजली चोरी में पकड़े जाने पर जब विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करायी तो आरोपित के रिश्तेदार ने कनीय अभियंता के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. इसे लेकर जेइ ने कोइलवर थाने में मारपीट व धमकी दिये जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. […]
कोइलवर : बिजली चोरी में पकड़े जाने पर जब विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज करायी तो आरोपित के रिश्तेदार ने कनीय अभियंता के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली. इसे लेकर जेइ ने कोइलवर थाने में मारपीट व धमकी दिये जाने की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के मोखलिसा गांव से जुड़ा हुआ है. दो दिन पूर्व बिजली चोरी को लेकर कनीय अभियंता ने मोखलिसा गांव में छापेमारी की थी,
जहां स्थानीय निवासी रामनिवास सिंह टोका फंसा कर बिजली चोरी में पकड़ा गया. इस पर कनीय अभियंता ने कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिससे गुस्साये रामनिवास सिंह का भतीजा अमित रंजन उर्फ बंटी ने कनीय अभियंता अखलाक अंसारी के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है़
जिसे लेकर जेइ ने जान की रक्षा के लिए गुहार लगाते हुए कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
आरा लौटने के दौरान मारपीट का लगाया आरोप
पुलिस को दिये गये आवेदन में कनीय अभियंता ने कहा है कि बीते शुक्रवार को गीधा कार्यालय अवर प्रमंडल कार्यालय आरा जा रहे थे. इसी बीच गीधा पेट्रोल पंप के समीप मोखलिसा निवासी अमित रंजन उनकी गाड़ी रोक गाली-गलौज करते हुए धक्का- मुक्की करने लगा और पास खड़े बोलेरो वाहन में जबरन बैठाने लगा. इसके बाद वह किसी तरह जान बचा कर एक दुकान में छुप गये. इसके बाद विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय आरा को फोन कर घटना से अवगत कराया व विभागीय वाहन से आरा पहुंचा. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.