पूर्व मुखिया की गिरफ्तारी पर बवाल
फायरिंग में पूर्व मुखिया को पकड़े जाने पर लोगों ने चार घंटे तक जाम की सड़क
चांदी : थाना क्षेत्र के भगवतपुर पेट्रोल पंप के पास आपसी रंजिश में सोमवार की देर रात दो पक्षों के बीच जम कर फायरिंग हुई. फायरिंग से पूरा इलाका थर्रा उठा और दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. दर्जनों राउंड फायरिंग किये जाने की सूचना है.
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जेपी राय दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की और एक पक्ष के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति रूपचकिया निवासी शंभु यादव बताया जाता है, जो खनगांव पंचायत का पूर्व मुखिया है. इधर देर रात हुई फायरिंग की घटना के बाद पूछताछ के लिए पकड़े गये शंभू यादव को थाना लाने के बाद उसके समर्थक आक्रोशित हो उठे और जम कर बवाल मचाया.
आक्रोशित समर्थकों ने मंगलवार को अहले सुबह छह बजे ही सकड्डी- संदेश पथ को जाम कर दिया. आगजनी कर जम कर बवाल किया गया. लगभग चार घंटे तक सकड्डी-संदेश पथ को जाम कर आक्रोशितों ने जम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान एहतियातन कोइलवर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर डटी रही. इस दौरान पुलिस को भी पूर्व मुखिया के समर्थकों के विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस के साथ भी लोगों की हल्की झड़प हुई.
स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर बेवजह पूर्व मुखिया को पकड़े जाने का आरोप लगाया जा रहा था. इधर चार घंटे तक सड़क जाम रहने से संदेश- सकड्डी पथ पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. कई वाहन तो रास्ता बदल कर वहां से निकले. वहीं इस मामले में पुलिस आपसी रंजिश बताते हुए फायरिंग की घटना से इनकार कर रही है और घटनास्थल से किसी भी तरह की गोली और खोखे मिलने की पुष्टि नहीं की है.
पूर्व मुखिया को जाम स्थल पर पहुंचाने के बाद मामला हुआ शांत : आक्रोशितों के विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शंभु यादव को घटनास्थल पर पहुंचा दिया.
पूर्व मुखिया को पहुंचाये जाने के बाद मामला शांत हुआ और सड़क जाम हटा. मामले में लोगों के आक्रोश को देखते हुए कोइलवर थाने की पुलिस को भी बुला लिया गया था. इधर थानाध्यक्ष से बात करने पर बताया कि सोमवार की देर रात हुए फायरिंग की घटना के बाद शंभु यादव को पूछताछ करने के लिए थाना लाया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद सुबह में छोड़ दिया गया.