चलती ट्रेन से महिला की उड़ायी चेन

आरा. रघुनाथपुर-पटना पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही पंचायत समिति सदस्य के पत्नी की उच्चकों ने चेन उड़ा दिया. यह घटना आरा रेलवे स्टेशन के समीप हुई. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर पंचायत समिति सदस्य की पत्नी गीताजंली पांडेय आरा से दानापुर जा रहीं थीं. इसी दौरान पहले से घात लगाये उच्चकों ने उनके गले से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:33 PM

आरा. रघुनाथपुर-पटना पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही पंचायत समिति सदस्य के पत्नी की उच्चकों ने चेन उड़ा दिया. यह घटना आरा रेलवे स्टेशन के समीप हुई. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर पंचायत समिति सदस्य की पत्नी गीताजंली पांडेय आरा से दानापुर जा रहीं थीं. इसी दौरान पहले से घात लगाये उच्चकों ने उनके गले से चेन खींच लिया. इसके कारण चलती ट्रेन में अफरा-तफरी मच गयी.

यात्रियों ने उचक्के को पकड़ने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह भागने में कामयाब रहा. पीड़िता के मुताबिक उचक्के पहले से घात लगाकर गेट पर खड़े थे. ट्रेन जैसे ही आरा रेलवे स्टेशन से खुली कि वह चेन खींच कर फरार हो गये. इएमयू ट्रेन होने की वजह बहुत जल्द ही रफ्तार पकड़ लिया. ऐसे में वह भागने में कामयाब रहा. बतादें कि ट्रेन में उच्चकों के चेन उड़ा कर भागने की घटना इन दिनों काफी बढ़ गयी है. गुरुवार को भी एक महिला का चेन उड़ा कर उच्चका फरार हो गया था. इसके बाद भी रेल पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version