मैदान बना पशुओं की चरागाह

लापरवाही निगम प्रशासन नहीं कर रहा कोई उपाय आरा : नगर निगम का महत्वाकांक्षी नारा स्वच्छ आरा, सुंदर आरा का नगर में धज्जी उड़ाये जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी योजना में नगर को शामिल कर लिया गया है. पर सुविधाओं की प्राप्ति के लिए नगर को स्मार्ट सिटी योजना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 1:19 AM

लापरवाही निगम प्रशासन नहीं कर रहा कोई उपाय

आरा : नगर निगम का महत्वाकांक्षी नारा स्वच्छ आरा, सुंदर आरा का नगर में धज्जी उड़ाये जा रहे हैं. केंद्र सरकार ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना स्मार्ट सिटी योजना में नगर को शामिल कर लिया गया है. पर सुविधाओं की प्राप्ति के लिए नगर को स्मार्ट सिटी योजना के लिए मानक तय किये गये हैं. नगर को इस मानक पर खरा उतरना होगा, परंतु लापरवाह निगम द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वीर कुंवर सिंह मैदान की देखभाल नगर निगम के जिम्मे है.
पूरे नगर में एकमात्र यह मैदान नगर की हृदय स्थली है. पर मैदान पशुओं का चरागाह बन कर रह गया है. इसके सौंदर्यीकरण की बात बार-बार की जाती है, पर इस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. पशुओं के कारण सुबह में टहलनेवाले लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. मैदान में प्रवेश के लिए चार द्वार बनाये गये हैं. सभी में गेट भी लगाया गया है, पर इसकी देखभाल के लिए कोई कर्मचारी नहीं रहता है.
आवारा पशुओं से पटा रहता है मैदान : वीर कुंवर सिंह मैदान की बदहाली का आलम यह है कि इसमें आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, पर इनको हटाने का कोई उपाय नहीं किया जाता है. इससे मैदान की जमीन उबड़-खाबड़ तो होती ही है. इस कारण टहलनेवालों को परेशानी होती है. सुबह में लोग स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से टहलने आते हैं, पर पशुओं के कारण उन्हें काफी परेशानी होती है. पशुओं से भय बना रहता है.
निगम द्वारा नहीं होती है कार्रवाई : स्वच्छ आरा, सुंदर आरा का नारा मैदान में विफल साबित हो रहे हैं. एक मैदान को सुंदर बनाने में नगर निगम की यह स्थिति है, तो पूरे नगर को सुंदर बनाने में निगम की स्थिति को सहज ही समझा जा सकता है. हालांकि इसके लिए कई बार प्रयास किया गया, पर वह नाकाफी रहा. इच्छाशक्ति की कमी के कारण मैदान की दयनीय स्थिति बनी हुई है. इतना ही नहीं, मैदान में अवस्थित वीर कुंवर सिंह पार्क के पास पशुओं को बांधा जाता है. आसपास के खटालवाले इसका उपयोग खटाल के पशुओं को चराने व बांधने के लिए करते हैं. पर निगम इससे अनभिज्ञ बना हुआ है.
क्या कहते हैं नगर आयुक्त
अब तक इस बात की जानकारी नहीं थी. संज्ञान में आने के बाद इस पर कार्रवाई की जायेगी. मैदान की सफाई जरूरी है, ताकि टहलनेवाले लोगों को परेशानी नहीं हो सके. वहीं पशुओं से भी बचाव हो सके.
प्रमोद कुमार, नगर िनगम, आरा

Next Article

Exit mobile version