संदेश : स्थानीय पुलिस ने पेट्रोल पंप के समीप से संध्या गश्ती के दौरान 228 बोतल शराब के साथ एक जाइलो को जब्त कर लिया. हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. शराब तस्कर पुलिस देखते ही गाड़ी छोड़ कर भाग गये और पुलिस के जवान देखते रह गये. मंगलवार की शाम संदेश थानाध्यक्ष अवधेश सिंह एवं दीप नारायण सिंह सैफ बल के साथ अखगांव बाजार की तरफ संध्या गश्ती कर रहे थे. इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि उजले रंग की गाड़ी में शराब लायी जा रही है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की. पुलिस को देखते ही चालक सहित चार लोग गाड़ी छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. पुलिस की जांच में झारखंड निर्मित पारा मिलिटरी का लेबल लगा ब्लैक रॉक क्लासिक व्हिस्की 10 पेटी एवं ब्लैक रॉक व्हिस्की नौ पेटी बरामद किया गया. पुलिस ने बताया कि 750 एमएल की 228 बोतल शराब बरामद की गयी है. गाड़ी दिल्ली नंबर की है. गार्डन दिल्ली निवासी रामसेवक मर्ज के पुत्र के नाम से है.