बच्चों के विवाद में छुरेबाजी महिला समेत तीन जख्मी
चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव की घटना चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कथराई गांव में बुधवार की देर शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मामूली विवाद में हुई झड़प में छुरेबाजी हुई, जिसमें महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना के पीछे बच्चों के बीच का विवाद बताया जा रहा […]
चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव की घटना
चरपोखरी : थाना क्षेत्र के कथराई गांव में बुधवार की देर शाम दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. मामूली विवाद में हुई झड़प में छुरेबाजी हुई, जिसमें महिला समेत दो लोग जख्मी हो गये. घटना के पीछे बच्चों के बीच का विवाद बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कथराई गांव में बच्चों के बीच आपस में झगड़ा हुआ. बच्चों के बीच का झगड़ा बड़ों के बीच पहुंच गया और बात बढ़ गयी. इसी बीच दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने हो गये और मारपीट शुरू हो गयी.
देखते-देखते चाकूबाजी होने लगी. इस घटना में चाकू लगने से एक पक्ष के इसराइल मंसूरी के पुत्र अब्दुल सुहाना के पीठ में चाकू लग गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. चिंताजनक हालत में डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष से मैनुद्दीन की पत्नी शमीमा खातून और पुत्री नजीना खातून को भी छुरा लग गया. दोनों का इलाज चरपोखरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. जख्मियों द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. घटना को लेकर गांव में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त हो गया है.