13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहरा से अपहृत युवक की हत्या

पुलिस ने हत्याकांड में महिला समेत दो आरोपितों को किया गिरफ्तार 13 जुलाई को बेहरा के डब्लू सिंह का हुआ था अपहरण उदवंतनगर : बेहरा गांव से अपहृत युवक डब्लू सिंह की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गयी है. अपराधियों ने उसके शव को महतवनिया हाॅल्ट के समीप फेंक दिया था. साथ ही उसकी […]

पुलिस ने हत्याकांड में महिला समेत दो आरोपितों को किया गिरफ्तार

13 जुलाई को बेहरा के डब्लू सिंह का हुआ था अपहरण
उदवंतनगर : बेहरा गांव से अपहृत युवक डब्लू सिंह की हत्या अपराधियों के द्वारा कर दी गयी है. अपराधियों ने उसके शव को महतवनिया हाॅल्ट के समीप फेंक दिया था. साथ ही उसकी बाइक को इंद्रपुरा गांव के समीप नदी में डाल दिया था. हत्याकांड का खुलासा मृत युवक के कपड़ों से हुई. परिजनों ने उदवंतनगर थाने में कपड़ों से उसकी पहचान की. पुलिस ने हत्याकांड के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया. इसके बाद अपहरण और हत्या के राज से परदा उठा.
पुलिस ने इस मामले में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपितों में हल्लीटोला निवासी योगेंद्र यादव की पत्नी जगापति देवी और बसवरिया टोला के जगरोशन सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह शामिल हैं. हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आ रही है. गिरफ्तार आरोपितों के बताने के बाद पुलिस ने बाइक के लिए इंद्रपुरा नदी में भी तलाशी की. हालांकि बरसात के कारण नदी में पानी अधिक होने की वजह से बाइक नहीं मिल पायी.
परिजनों ने की कपड़ों से पहचान
लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया गया थ शव
बेहरा गांव निवासी रामनाथ सिंह के पुत्र 35 वर्षीय डब्लू कुमार 13 जुलाई को घर से बाइक से निकले थे. देर शाम तक जब वे घर नहीं पहुंचे, तो परिजनों ने सुबह थाने को सूचना दी. इसके बाद उदवंतनगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ. एक सप्ताह तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, तो सड़क जाम कर ग्रामीणों ने आगजनी भी की. इसके बावजूद पुलिस को कोई सुराग हासिल नहीं हुआ. इसी बीच आरा जीआरपी को महतवनिया हाॅल्ट के समीप से एक शव मिला, जिसकी पहचान नहीं होने के बाद अज्ञात समझ कर रेल पुलिस ने लावारिस सेवा केंद्र को सौंप दिया. लावारिस सेवा केंद्र ने शव का दाह-संस्कार कर दिया. मृतक के कपड़ों को पुलिस ने अपने पास रख लिया, जिसकी पहचान परिजनों द्वारा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें