सगे चाचा ने दी थी पांच लाख रुपये की सुपारी

खुलासा. छात्र जदयू के प्रदेश सचिव की हत्या की रची थी साजिश आरोपित चाचा व साजिशकर्ता गिरफ्तार शहर के कुख्यात गैंग ने ली थी सुपारी आरा : छात्र जदयू के प्रदेश सचिव की हत्या करने की सुपारी दी गयी थी. हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका अपना सगा चाचा निकला, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2017 4:18 AM

खुलासा. छात्र जदयू के प्रदेश सचिव की हत्या की रची थी साजिश

आरोपित चाचा व साजिशकर्ता गिरफ्तार
शहर के कुख्यात गैंग ने ली थी सुपारी
आरा : छात्र जदयू के प्रदेश सचिव की हत्या करने की सुपारी दी गयी थी. हत्या की साजिश रचने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका अपना सगा चाचा निकला, जो रिटायर्ड शिक्षक है. पुलिस ने आरोपित चाचा व साजिशकर्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना का कारण पूर्व का जमीन विवाद बताया जाता है. घटना नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड मुहल्ले की है. जानकारी के अनुसार मूल रूप से सहार थाना क्षेत्र के सखुआना गांव निवासी चार भाइयों के बीच पूर्व से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चला आ रहा है. वर्तमान में सभी लोग गोढ़ना रोड मुहल्ले में रहते हैं. चार भाइयों के बीच पूर्व से ही झगड़ा चला आ रहा है.
इसी को लेकर कुमार नवल किशोर सिंह तथा उनके भाई नवल कुमार सिंह के बीच झगड़ा चला आ रहा है. इस पूरे मामले में कुमार नवल किशोर सिंह का बेटा सह छात्र जदयू का प्रदेश सचिव रोहन कुमार की हत्या कराने की साजिश रिटायर्ड शिक्षक नवल किशोर सिंह ने रची. हत्या की सुपारी पांच लाख रुपये में तय हुई. जिसमें रिटायर्ड शिक्षक ने एडवांस के तौर पर अपराधियों को 20 हजार नकद तथा डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया था. हालांकि घटना को अंजाम देने के पहले ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हो गया. पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक नवल किशोर सिंह तथा साजिशकर्ता शुभम कुमार को हिरासत में ले लिया है. आरोपितों से पूछताछ जारी है. जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि इस मामले में कुख्यात चंदन महतो को सुपारी दी गयी थी. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की छानबीन चल रही है.
हत्या करने के लिए चाचा ने दी भतीजा की सुपारी: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना की साजिश एक बंद कमरे में रची गयी थी. खुलासा तब हुआ, जब आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम नहीं दिया गया, तो आरोपित चाचा ने अपराधियों से पैसे की मांग कर दी. आरोपित चाचा अपने पैसे मांगने को लेकर एसपी के पास आवेदन दिया. एसपी के आदेश पर जब जांच की गयी तो सबसे पहले नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला मुहल्ले से शुभम कुमार नामक एक युवक को उठाया गया. उसने पुलिस को बताया कि डेढ़ लाख रुपया छात्र जदयू नेता रोहन कुमार की हत्या करने के लिए उसके चाचा रिटायर्ड शिक्षक नवल किशोर सिंह ने दिया था. उसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड शिक्षक को भी अपने हिरासत में ले लिया. यहां बंद कमरे में साजिश रची गयी थी.
एक लाख 70 हजार दिये थे एडवांस
हत्या करने को लेकर शिक्षक चाचा ने एडवांस के रूप में एक लाख 70 हजार रुपये दिये थे. जिसे आरोपियों ने पीएनबी पियनिया ब्रांच से कैश कर लिया था. हत्या के बाद अन्य बाकी बचे रुपये देने की बात थी.
अपराधियों ने 13 जुलाई को की थी रेकी
हत्या की साजिश रचने के बाद दो की संख्या में अपराधियों ने रोहन के घर की रेकी की थी. उसके छोटे भाई से अपराधियों ने पूछताछ कर पूरी जानकारी हासिल की थी. 20 जुलाई को चेक के माध्यम से रिटायर्ड शिक्षक ने रुपया दिया था.
दर्ज कराया था अपहरण का झूठा मुकदमा
रोहन की हत्या जब नहीं हुई, तो आरोपित चाचा ने 26 जुलाई को नवादा थाना में अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया. जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला सामने आया.

Next Article

Exit mobile version