आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड में हम नेता दानिश रिजवान, इंद्रभान, चांद मियां सहित पांच लोगों को 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी. शनिवार को नगर थाना पुलिस पांचों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. गोला व्यवसायी हत्याकांड के मामले में पांचों नामजद आरोपित हैं.
Advertisement
हम नेता दानिश, इंद्रभान व चांद मियां से पूछताछ शुरू
आरा : गोला व्यवसायी हत्याकांड में हम नेता दानिश रिजवान, इंद्रभान, चांद मियां सहित पांच लोगों को 24 घंटे की रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी गयी. शनिवार को नगर थाना पुलिस पांचों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. गोला व्यवसायी हत्याकांड के मामले में पांचों नामजद आरोपित हैं. दो जुलाई को […]
दो जुलाई को गोला व्यवसायी कृष्ण कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 10 लोगों को नामजद किया गया था, जिनमें से नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें दो नामजद आरोपित हम नेता के भाई जमाल अशरफ और शाहिद अली शामिल थे. अन्य नामजद आरोपितों ने पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में सरेंडर किया था. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के दौरान हम नेता दानिश रिजवान तथा इंद्रभान सिंह ने कोर्ट में सरेंडर किया था. घटना की जानकारी लेने के लिए पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट द्वारा मंजूर कर लिया गया था.
घटना की गहराई से छानबीन और पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लिये गये आरोपितों से पुलिस क्रॉस वेरिफिकेशन कर पूछताछ कर रही है. इस मामले में हम नेता दानिश रिजवान, इंद्रभान सिंह, चांद मियां से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. पुलिस के कई वरीय पदाधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. हालांकि इस संबंध में पुलिस द्वारा कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement