तीन शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरा : शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला प्रकाशपुरी मुहल्ले से नगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों में बिट्टू यादव, प्रकाशपुरी, जयप्रकाश चौधरी मीराचक तथा वैशाली जिले के धंनदाहा थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 2:07 AM

आरा : शराब पीकर सड़क पर हंगामा मचा रहे चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. नगर थाना क्षेत्र के शीतल टोला प्रकाशपुरी मुहल्ले से नगर थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपितों में बिट्टू यादव, प्रकाशपुरी, जयप्रकाश चौधरी मीराचक तथा वैशाली जिले के धंनदाहा थाना क्षेत्र के हरपता प्रसाद गांव निवासी राजेश कुमार शामिल है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि पकड़े गये तीनों शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. सभी लोगों की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराने के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरी ओर सोमवार की देर शाम नवादा थाना पुलिस ने मौलाबाग मुहल्ले से शराब के नशे में धुत राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी.

Next Article

Exit mobile version