ऑटो की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हादसा . सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार पर हुई घटना, एक की हालत नाजुक घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को किया जाम आरा/सहार : सहार-आरा मुख्य मार्ग पर खैरा गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर में दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसमें एक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 2:11 AM

हादसा . सहार थाना क्षेत्र के खैरा बाजार पर हुई घटना, एक की हालत नाजुक

घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सहार मुख्य मार्ग को किया जाम
आरा/सहार : सहार-आरा मुख्य मार्ग पर खैरा गांव के समीप अनियंत्रित ऑटो व बाइक की सीधी टक्कर में दो बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये, जिसमें एक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी. वहीं दूसरे की भी हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना से गुस्साये लोगों ने आरा-सहार मार्ग को खैरा गांव के समीप जाम कर दिया. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया. वहीं बाइक में टक्कर मारने के बाद ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया. मौत की खबर मिलते ही आक्रोशित लोगों ने आरा- सहार मुख्य मार्ग को खैरा गांव के समीप सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मृतक के आश्रितों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे.
बताया जा रहा है कि मृतक महेंद्र सिंह बैंक से पैसा निकालने गांव के ही अर्जुन सिंह के लिए बाइक से खैरा बाजार आ रहा था. इसी बीच खैरा बाजार के समीप अनियंत्रित ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सहार थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझा रही थी, लेकिन गुस्साये लोगों ने एक न सुनी. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सड़क जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही.
घटना को अंजाम देकर भाग रहे ऑटो को पुलिस ने किया जब्त, चालक फरार
गुस्साये लोगों ने खैरा बाजार को भी कराया बंद
इस घटना से गुस्साये लोगों ने खैरा बाजार को भी बंद करा दिया और सड़क पर जम कर नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. स्थानीय लोग शव को लेकर सड़क पर उतर गये थे. सड़क जाम करने के बाद लोगों ने बाजार की दुकानों को बंद कराना शुरू कर दिया. देखते- देखते कुछ मिनटों में ही बाजार की दुकानों के शटर डाउन हो गये. लोगों में नाराजगी इस कदर व्याप्त थी कि पुलिस के पहुंचने पर भी लोग कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित लोगों और पुलिस के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुस्साये लोगों को समझा कर जाम हटा दिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले ऑटोचालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
पति की मौत के बाद पत्नी को मार गया काठ
पति की मौत की खबर मिलते ही पत्नी सुमित्रा देवी को काठ मार गया. वहीं मृतक के पुत्रों का रोते- रोते बुरा हाल हो गया. मृतक को तीन पुत्र रंगलाल, धनलाल तथा विनय बताये जाते हैं. तीनों पुत्रों का हाल बुरा है. पत्नी की हालत खराब है. पत्नी अपने पति के शव से लिपट कर रो रही थी और परिजन उसे ढाढ़स बंधाने में लगे हुए थे.
ऑटोवाले ने दिया एक लाख मुआवजा
मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया, जिसके बाद सड़क जाम हटा. प्रखंड प्रमुख मदन सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार के प्रयास से मुआवजे की राशि मृतक के परिजनों को प्रदान की गयी. ऑटोचालक की ओर से एक लाख रुपये का मुआवजा दिया गया. वहीं पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये का मुआवजा प्रशासन की ओर से दिया गया.

Next Article

Exit mobile version