19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल से बिना टेंडर के 32 स्टेशनों पर हो रही टिकटों की बुकिंग

दानापुर रेल मंडल के ग्रेड डी व इ रेलवे स्टेशनों की बुकिंग के लिए हुआ था टेंडर आरा : दानापुर रेल मंडल के तहत आनेवाले 32 रेलवे स्टेशनों पर बिना टेंडर के ही बुकिंग की जा रही है. एक साल पहले ही इन स्टेशनों का टेंडर खत्म हो चुका है. इसके बाद से नया टेंडर […]

दानापुर रेल मंडल के ग्रेड डी व इ रेलवे स्टेशनों की बुकिंग के लिए हुआ था टेंडर

आरा : दानापुर रेल मंडल के तहत आनेवाले 32 रेलवे स्टेशनों पर बिना टेंडर के ही बुकिंग की जा रही है. एक साल पहले ही इन स्टेशनों का टेंडर खत्म हो चुका है. इसके बाद से नया टेंडर नहीं किया गया. टेंडर नहीं होने के कारण इन स्टेशनों पर कार्यरत स्टेशन मास्टर ही टिकटों की बिक्री कर रहे हैं. ऐसे में कार्य प्रभावित हो रहा है. ग्रेड डी व इ रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग का काम दो साल पहले ही प्राइवेट हाथों में दिया गया था. एक साल तक बुकिंग का काम निजी लोगों ने ही किया,
लेकिन अब टेंडर खत्म हो चुका है. रेलवे द्वारा नया टेंडर नहीं किया जा रहा है. पटना-मुगलसराय-पटना रेलखंड के नेउरा, टुड़ीगंज, चौसा सहित अन्य रेलवे स्टेशनों का काम प्राइवेट लोगों को दे दिया गया था.
सिगनल से लेकर इनक्वायरी का काम संभाल रहे स्टेशन मास्टर : स्टेशन मास्टर को बुकिंग से लेकर ऑल राइट सिगनल देने का काम करना पड़ता है, जो संरक्षा की दृष्टि से सही नहीं माना जाता है. एक स्टेशन मास्टर ने बताया कि इस रूट पर अप व डाउन मिला कर करीब डेढ़ सौ से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में पैनल का काम संभालना ही सबसे बड़ी चुनौती है. इस दौरान इनक्वायरी काम भी स्टेशन मास्टर को ही देनी पड़ती है.
जेब से रुपये लगाते हैं रेलकर्मी
स्टेशनों पर बुकिंग का काम खत्म होने के बाद से रेलकर्मियों पर दबाव बढ़ा हुआ है. ऐसे में स्टेशन मास्टर अपनी जेब से रुपये लगा कर स्टेशनों पर टिकटों की बुकिंग करवा रहे हैं. एक स्टेशन मास्टर ने बताया कि वे लोग छह से आठ हजार रुपये देकर प्राइवेट लोगों को रखे हैं. बता दें कि दो साल पहले रेलवे ने ग्रेड डी व इ स्टेशनों की बुकिंग को प्राइवेट लोगों के हाथों में दिया था. बुकिंग करनेवालों को रेलवे द्वारा कमीशन दिया जाता है. इसमें जिन लोगों को काम दिया जाता है.
नया टेंडर नहीं होने से स्टेशन मास्टर ही कर रहे टिकटों की बिक्री
काउंटर पर हो रही मारामारी
रेलवे स्टेशनों के बुकिंग काउंटर पर टिकटों को लेकर आये दिन मारपीट होती रहती है, ज्यादा भीड़ होने पर स्टेशन मास्टर टिकट देने से हाथ खड़ा कर देते हैं. इसके कारण यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करनी पड़ती है. ऐसे में वे लोग बिना टिकट यात्रा करने के जुर्म में पकड़े भी जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें