बाबा के भक्तों से पटी हैं सड़कें, शिवमय हुआ शहर
आरा : बाबा भोलेनाथ के भक्तों से नगर की सड़कें पूरे दिन पटी रहीं. रेलवे स्टेशन पर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. हर तरफ हरहर महादेव तथा बोल बम के नारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. जिले भर से कांवरिये रेल गाड़ियों से तथा निजी वाहनों से बाबाधाम के लिए जाते देखे गये. […]
आरा : बाबा भोलेनाथ के भक्तों से नगर की सड़कें पूरे दिन पटी रहीं. रेलवे स्टेशन पर भी भक्तों की भीड़ लगी रही. हर तरफ हरहर महादेव तथा बोल बम के नारे से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. जिले भर से कांवरिये रेल गाड़ियों से तथा निजी वाहनों से बाबाधाम के लिए जाते देखे गये. वहीं, गुप्ताधाम जानेवाले कांवरियों की भीड़ दिख रही थी. केसरिया वस्त्र में कांवरिये बाबा की भक्ति से ओतप्रोत दिखायी दे रहे थे. हर कांवरिये बाबाधाम पहुंचने के लिए बेचैन थे. इसको लेकर रेलगाड़ियों में भी काफी भीड़ हो रही है. बाबा की भक्ति से पूरा नगर शिवमय लग रहा था. नगर की हर सड़कें भक्तों से गुलजार हो रही थी.
विदित हो कि सात अगस्त तक सावन माह में बाबा के भक्त उनके प्रति अपनी भक्ति को समर्पित करेंगे.