तरारी में बाइक से गिर कर महिला की हुई मौत
तरारी थाने के सकला गांव की थी महिला, जा रही थी अपने मायके अकरौंज – डिलियां मोड़ के समीप हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम आरा/तरारी : रक्षाबंधन पर्व को लेकर मायके जा रही एक महिला सड़क हादसे की शिकार हो गयी. बाइक से गिरने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला […]
तरारी थाने के सकला गांव की थी महिला, जा रही थी अपने मायके
अकरौंज – डिलियां मोड़ के समीप हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
आरा/तरारी : रक्षाबंधन पर्व को लेकर मायके जा रही एक महिला सड़क हादसे की शिकार हो गयी. बाइक से गिरने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. महिला अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी, तभी रास्ते में गिर गयी. मृतका रोहतास जिले के कछवा निवासी महावीर साह की बेटी तारामणी देवी बतायी जाती है. मृतका तारामणी अपनी ससुराल सकला गांव से अपने पिता महावीर साह के साथ रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर अपने मायके जा रही थी, तभी रास्ते में अकरौंज – डिलियां मोड़ गांव के पास बाइक से गिर गयी और बुरी तरह जख्मी हो गयी.
महिला के सिर पर गंभीर चोट लग गयी थी. इसकी वजह से मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों के सहायता से उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पिता को काठ मार गया. तत्काल इसकी सूचना मायके व ससुरालवालों को दी गयी़
राखी बांधने का सपना रह गया अधूरा
बड़े आरमान से अपने भाई को राखी बांधने के लिए तारामणी अपने मायके जा रही थी. बुधवार को उसे लेने के लिए उसके पिता ससुराल सकला गांव आये हुए थे. रक्षाबंधन के पांच दिन पहले से ही अपने भाई को राखी बांधने के लिए राखी खरीद कर रखी थी. पिता को देख वह मायके जाने के लिए तैयारी करने लगी. बाइक पर बैठ कर खुशी से अपने मायके जा रही थी़ इसी क्रम में हादसे के शिकार हो गयी. भाई को राखी बांधने का सपना अधूरा रह गया. उधर मायके में बहन की मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. मां और भाई का रो- रो कर बुरा हाल था. घटना के बाद तारामणी के पिता महावीर साह को तो काठ मार गया था.