नाले की सफाई के लिए हंगामा
आरा : नाले की समुचित सफाई नहीं होने से नाराज चौधरियाना मुहल्ले के लोगों ने हंगामा किया. सभी मसजिद के समीप सड़क को जाम कर विरोध जताया. जाम के दौरान यातायात बाधित रहा. इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस […]
आरा : नाले की समुचित सफाई नहीं होने से नाराज चौधरियाना मुहल्ले के लोगों ने हंगामा किया. सभी मसजिद के समीप सड़क को जाम कर विरोध जताया. जाम के दौरान यातायात बाधित रहा. इस दौरान जाम कर रहे लोगों ने निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोशपूर्ण नारेबाजी की.
जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के चौधरियाना मुहल्ले के लोगों ने नाले की सफाई नहीं होने से नाराज होकर मंगलवार को विरोध जताते हुए मसजिद के समीप पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नाले की समुचित सफाई नहीं होने से नाले का गंदा पानी लोगों की घरों में घुसने लगा है. लोगों को गंदे पानी में घुस कर आना-जाना पड़ता है. निगम प्रशासन से इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन आज तक नाले के पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है.
इससे तंग आकर मुहल्लेवासियो ने सड़क जाम कर विरोध जताया. जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही और यातायात की समस्या उत्पन्न हो गयी. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.