13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 किलो गांजे के साथ चार धराये

सफलता . महानंदा एक्सप्रेस से उतरते ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ा 71 बोतल शराब भी पुलिस ने किया बरामद कूच बिहार से बैग में गांजा लेकर आ रहे थे चारों, अलीगढ़ में देनी थी डिलिवरी आरा : अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस से गांजा लेकर आ रहे चार लोगों को स्थानीय पुलिस […]

सफलता . महानंदा एक्सप्रेस से उतरते ही पुलिस ने तस्करों को पकड़ा

71 बोतल शराब भी पुलिस ने किया बरामद
कूच बिहार से बैग में गांजा लेकर आ रहे थे चारों, अलीगढ़ में देनी थी डिलिवरी
आरा : अलीपुरद्वार से दिल्ली जा रही महानंदा एक्सप्रेस से गांजा लेकर आ रहे चार लोगों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चारों के पास से पुलिस ने 54 किलो गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य मामले में 71 बोतल शराब भी बरामद की है. गांजा तस्करों की पहचान उदवंतनगर थाने के मसाढ़ गांव निवासी गोपाल सिंह, सतेंद्र कुमार, गोरवा टोला नवादा बेन गांव के कमलेश पासवान व वैशाली जिले के जोगावन गांव निवासी मदन सिंह के रूप में हुई है.
सोमवार को भोजपुर एसपी अवकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि गांजे की बड़ी खेप आरा स्टेशन पर उतरनेवाली है.
इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में डीआइयू व नवादा थाना पुलिस की टीम बनायी गयी.
एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि नवादा थाना क्षेत्र के त्रिभुवानी मोड़ के समीप से 27 पैकेट में रखे 54 किलो गांजे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सबों के पास से छह मोबाइल व 4 हजार 210 रुपये बरामद किये गये हैं. छापेमारी टीम में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद, डीआइयू प्रभारी कुमार सौरभ, आरक्षी शिवकुमार समेत क्रास मोबाइल के जवान शामिल थे.
रक्षाबंधन को लेकर जा रहे थे गांव पहुंच गये हवालात : पुलिस के हत्थे चढ़े तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे लोग गांजा लेकर कूच बिहार से अलीगढ़ जा रहे थे. सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण गांजा लेकर वे लोग आरा स्टेशन पर उतर गये और अपने गांव जा रहे थे. उन लोगों को रक्षाबंधन के बाद अलीगढ़ माल को बेचने के लिए जाना था. इसी दौरान वे लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गये.
शराब तस्करों को छापेमारी की लग गयी थी भनक : वहीं पुलिस ने एक बोलेरो में रखी गयी 71 बोतल शराब को भी बरामद कर लिया है. हालांकि तस्कर भागने में कामयाब रहे, क्योंकि पुलिस की छापेमारी की भनक लोगों को पहले ही मिल गयी थी. इसी वजह से गाड़ी छोड़कर सब फरार हो गये.
एसडीपीओ ने बताया कि बोलेरो में रखा हरियाणा निर्मित 375 एमएल के 71 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर लिया गया. पुलिस गाड़ी मालिक की पहचान कर ली है. इस मामले में गाड़ी चालक व मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया गया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पुलिस का दावा है कि बहुत जल्द ही सभी की गिरफ्तारी की जायेगी. आनेवाले दिनों में अभी अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें