प्रतिबंधित मांस को ले सड़क जाम में 100 लोगों पर एफआइआर

शाहपुर : शाहपुर में प्रतिबंधित मांस के ट्रक के पकड़े जाने के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस वीडियोग्राफी के आधार पर जाम कर रहे लोगों को चिह्नित कर रही है. चिह्नित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2017 6:20 AM

शाहपुर : शाहपुर में प्रतिबंधित मांस के ट्रक के पकड़े जाने के बाद सड़क जाम कर हंगामा करने वाले लोगों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में 100 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस वीडियोग्राफी के आधार पर जाम कर रहे लोगों को चिह्नित कर रही है. चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

शाहपुर के बीडीओ द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. बता दे कि तीन अगस्त को शाहपुर पेट्रोल पंप के समीप स्थानीय लोगों ने प्रतिबंधित मांस से लदे एक ट्रक को पकड़ा था, जिसके बाद भीड़ ने ट्रकचालक समेत तीन लोगों को अपने कब्जे में लेकर जम कर पिटाई की थी. इस घटना से गुस्साये लोगों ने नेशनल हाइवे 84 को लगभग छह घंटे तक जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने जम कर हंगामा भी किया था.

आक्रोशित स्थानीय थानाप्रभारी को हटाने की मांग कर रहे थे. बाद में मौके पर पहुंचे जगदीशपुर एसडीपीओ सह एएसपी दयाशंकर के आश्वासन पर जाम समाप्त किया गया. इस मामले में जिले के नये एसपी ने गंभीरता से लेते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष को निलंबित भी कर दिया था. साथ ही कानून को हाथ में लेनेवाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. कानून हाथ में लेना आपराधिक जुर्म है. इसके लिए पुलिस है.

Next Article

Exit mobile version