आरा : आरा जेल में बंद कुख्यात ने शिव सेना के प्रदेश संगठन सचिव को जान से मारने की धमकी दी है. इसको लेकर शिवसेना के नेता ने गुरुवार को एसपी से सुरक्षा की गुहार लगायी. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया. जानकारी के अनुसार बहिरो निवासी शिव सेना के बिहार प्रदेश के संगठन सचिव विक्रमादित्य सिंह के मोबाइल नंबर 9955520736 पर जेल में बंद एक कुख्यात ने 8271347982 से बुधवार की दोपहर फोन आया कि केस उठा लो,
नहीं तो जान से मार दिये जाओगे. इस संबंध में विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद उक्त कुख्यात ने कहा कि जितना जल्दी हो सके, केस को उठा लो. नहीं तो अंजाम बुरा होगा. घटना के बाद इसकी सूचना संबंधित थाने को दी गयी. साथ ही गुरुवार को इस संबंध में भोजपुर एसपी अवकाश कुमार से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है. विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि उनका उनके पट्टीदार के साथ जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. इसी को लेकर उन लोगों द्वारा जेल में बंद अपराधियों से केस उठाने की धमकी दिलवायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूलने लगे.